---Advertisement---

Jharkhand: 13 साल की बच्ची का अपहरण कर बलात्कार, सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद आरोपी गिरफ्तार

By Annu kumari

Published :

Follow
Student fighting for justice in Odisha dies

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/ डेस्क: सिमडेगा जिले में एक लड़के ने 13 वर्षीय लड़की का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिमडेगा के उपायुक्त (डीसी) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को आरोपी की पहचान करने और उसे तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सिमेडगा के उपायुक्त और सिमडेगा पुलिस यह बिल्कुल असहनीय है। आरोपी की पहचान करें और उसे तुरंत गिरफ्तार करें, सख्त से सख्त कार्रवाई करें। साथ ही लड़की और उसके पूरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक सिमडेगा मोहम्मद अर्शी ने कहा कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। एसपी ने कहा, “लड़की के परिवार ने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है। हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है.पीड़िता और आरोपी, दोनों नाबालिग हैं। इसलिए, तदनुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि रविवार को पीड़िता की चिकित्सकीय जांच कराई गई।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इस घटना से पूरे राज्य को शर्मसार होना पड़ा है। मरांडी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, एक मासूम बच्ची का अपहरण, बलात्कार और अश्लील वीडियो बनाना बेहद निंदनीय है। झारखंड पुलिस आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करे और कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करे, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। साथ ही पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा, सहायता और न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करें।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---