---Advertisement---

हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे तरलोक सिंह चौहान, राज्यपाल संतोष कुमार ने दिलाई शपथ

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
Tarlok Singh Chauhan will be the new Chief Justice of High Court

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क : झारखंड हाईकोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने बुधवार की को राजभवन में आयोजित एक सादे एवं गरिमामय समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर  उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी देखे : जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर PM मोदी ने दी प्रतिक्रिया, कहां उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना

जस्टिस तरलोक सिंह चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से स्थानांतरित होकर झारखंड आए हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने 14 जुलाई को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया था। वे झारखंड हाईकोर्ट के 17वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। इससे पहले वे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में कई बार कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चुके हैं और अपने न्यायिक कार्यकाल के दौरान कई अहम फैसले दिए हैं।

झारखंड के मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनके कार्यभार संभालने से न्यायिक व्यवस्था में और अधिक गति एवं पारदर्शिता आने की उम्मीद जताई जा रही है। न्यायिक जगत को उनसे सकारात्मक दिशा और न्यायिक सुधार की अपेक्षा है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---