सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर मानगो आजादनगर स्थित आकाश हेईटेज माल में गीता थिएटर एवं आकाश इंडिया के संयुक्त तत्वावधान से सावन स्पेशल डांस चैंपियन कंपटीशन प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें जमशेदपुर शहर के 07 सरकारी विद्यालय के 200 से अधिक संख्या में विद्यार्थीयों ने बतौर प्रतिभागी नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन कर हिस्सा बनें ।

जिन्होंने एक से बढ़कर एक नृत्य कला की अद्भुत प्रस्तुति दिया प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों एवं गीता थिएटर के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया जिसके बाद सभी का स्वागत गीता थिएटर के सचिव प्रेम दीक्षित द्वारा स्वागत भाषण एवं अध्यक्ष गीता कुमारी द्वारा फुलदार पौधे प्रदान कर किया गया।

प्रतियोगिता में विजेता के तौर पर प्रथम स्थान- मानवी सिंह, द्वितीय स्थान- आदित्य कश्यप एवं तृतीय- स्थान करण साहू ने अपने नृत्य कला का भव्य प्रस्तुति देकर आकाश इंडिया की ओर से चमचम्ता सावन स्पेशल डांस चैंपियन अवार्ड , हिन्द आईटीआई के बैग और गीता थिएटर की ओर से ढेर सारी पुरस्कार प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में गीता थिएटर के संरक्षक डॉक्टर ताजदार आलम, आकाश इंडिया से रीया मित्तल, कला प्रिय संवाददाता रीमा डे बतौर निर्णायक सभी प्रतियोगियों के प्रस्तुति गणना किया। वहीं प्रतियोगिता में बतौर अतिथि मुनमुन चक्रवर्ती, इंद्रजीत सिंह, हिन्द आईटीआई से ताहिर हुसैन, नज़रिया मध्य विद्यालय प्रधानाचार्य अभीलशा मैम्म, आजादनगर युवा नेत्री निशा परवीन सम्मिलित होकर अपने वक्त में गीता थिएटर की कार्यशाली की प्रशंसा करते हुए यथासंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

मीडिया से बात करते हुए गीत थिएटर की अध्यक्ष गीता कुमारी ने कहा कि निम्न-मध्यवर्गीय परिवार के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले कला सांस्कृतिक खेलकूद गतिविधि से वंचित रहने वाले बच्चों के लिए नि:शुल्क प्रतियोगिता आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम के माध्यम से इन बच्चे के नृत्य प्रतिभा को मंच देकर प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया।

वहीं गीता थिएटर के सचिव प्रेम दीक्षित ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी गीता थिएटर से जोड़कर समय समय पर मार्गदर्शन दिया जाएगा, राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय सरकार- गैरसरकारी प्रतियोगिताओं गीता थिएटर की ओर से नृत्य कला प्रतिभा प्रस्तुत करने हेतु अवश्य प्रदान किया जाएगा।








