सोशल संवाद /डेस्क : अपने रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुके छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ऐसे में यहां राज्य के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने के लिए विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना विकसित करने की आवश्यता है यह कहना है सांसद एवं वरिष्ठ नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल का।

ये भी पढ़े :मोदी बोले- किसानों-पशुपालकों के हितों से समझौता नहीं:अमेरिका इन सेक्टर में चाहता है एंट्री
जिसको लेकर श्री बृजमोहन अग्रवाल ने माननीय केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से खेलो इंडिया योजना” के अंतर्गत रायपुर में विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना के निर्माण हेतु सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों की संभावनाएं अत्यंत व्यापक हैं, लेकिन उपयुक्त अवसंरचना के अभाव में खिलाड़ियों को अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में रायपुर जैसे उभरते खेल हब में उच्च स्तरीय संसाधनों की आवश्यकता है।
इस दिशा में उन्होंने निम्नलिखित खेल सुविधाओं के निर्माण के लिए केंद्रीय सहायता का आग्रह करते हुए राजधानी रायपुर में करीब 19.5 करोड़ रुपए की सहायता से
- मल्टीपरपज़ हॉल जिसमें बैडमिंटन, वॉलीबॉल, जुडो, कुश्ती, हैंडबॉल, कबड्डी आदि खेलों के लिए सुविधाएं हों।
*ऑल वेदर स्विमिंग पूल जो वर्षभर खिलाड़ियों के प्रशिक्षण हेतु उपयोगी हो। - राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तीरंदाजी रेंज
*आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्क्वैश कोर्ट बनाने की मांग की है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि “खेलो इंडिया योजना” के तहत यदि इन सुविधाओं की स्थापना होती है, तो इससे छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण, बेहतर संसाधन और अंतरराष्ट्रीय मंच पर राज्य और देश का नाम रोशन करने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने आशा व्यक्त की है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की इस मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए जल्द आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।








