सोशल संवाद/डेस्क/Bigg Boss 19: मुंबई में जारी मूसलाधार बारिश ने जन-जीवन की रफ्तार थाम दी है। सड़क से लेकर शूटिंग सेट तक सब पर इसका असर दिख रहा है। कभी न थमने वाले इस शहर में पानी भरने से कामकाज रुक गया है। वही इसका सबसे बड़ा असर मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो बिग बॉस 19 पर पढ़ा है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं मनिका विश्वकर्मा? जिन्होंने मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब जीता
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को बिग बॉस का घर मीडिया के लिए खोला जाना था, लेकिन बारिश और शहर के कई हिस्सों में जलभराव के चलते जियो हॉटस्टार ने आखिरी वक्त पर यह इवेंट रद्द कर दिया। टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया “मुंबई में भारी बारिश और पानी भरने की वजह से बिग बॉस हाउस टूर और इससे जुड़ी सारी गतिविधियां फिलहाल रोक दी गई हैं। हमें असुविधा के लिए खेद है। हालात सुधरने पर हम नई जानकारी साझा करेंगे।”
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से आए पत्रकारों को समय पर लौटा दिया गया ताकि वे यात्रा में परेशानी का सामना न करें। वहीं जो मीडिया कर्मी मुंबई पहुंच चुके थे, उन्हें भी वापस भेज दिया गया, क्योंकि फ्लाइट्स लेट या कैंसिल हो रही थीं। अब टीम एक नई तारीख तय करने पर विचार कर रही है, जब मीडिया और दर्शक बिग बॉस 19 के घर की झलक देख सकेंगे।
हालांकि, बिग बॉस के मीडिया इवेंट के अलावा मुंबई में बाकी शूटिंग्स ज्यादा प्रभावित नहीं हुई हैं। फिल्मसिटी की गली में पानी भरने के बावजूद कलाकार और क्रू मेंबर सावधानी से काम जारी रखे हुए हैं।
आपको बता दें कि बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को होने जा रहा है। इस बार शो में दर्शकों को पहले से कहीं ज्यादा राजनीतिक रंग देखने को मिलेगा। सलमान खान पहले ही राजनीतिक अंदाज में अपना इंट्रोडक्शन दे चुके हैं।








