---Advertisement---

क्या रेलवे कर्मचारियों को मिलती है खास सुविधा, जानिए ‘Privilege Pass’ और ‘PTO’ की पूरी हकीकत

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Railway Employee Facilities

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क/Railway Employee Facilities: ट्रेन में सफर करते समय या किसी रेलवे कर्मचारी को देखते ही अक्सर लोगों के मन में एक सवाल उठता है ‘क्या इनका पूरा परिवार देशभर में फ्री घूमता होगा?” प्लेटफॉर्म पर जब कोई TTE, रेलवे स्टाफ को बिना पूछताछ जाने देता है तो यह शक और भी गहरा हो जाता है। लेकिन क्या यह सच है? क्या रेलवे कर्मचारी और उनका परिवार सच में अनलिमिटेड फ्री ट्रैवल का मज़ा उठा सकते हैं? तो आपको बता दें रेलवे कर्मचारियों को मिलने वाली यात्रा सुविधा दो हिस्सों में बंटी होती है, Privilege Pass (प्रिविलेज पास) और Privilege Ticket Order (PTO), इन्हें हम आम भाषा में “फ्री टिकट” समझ लेते हैं, लेकिन हकीकत इससे काफी अलग है।

  • Privilege Pass: साल में सिर्फ 1 से 3 बार कर्मचारी को शुरुआती 5 साल तक साल में सिर्फ 1 सेट पास मिलता है। 5 साल सर्विस पूरी करने के बाद उन्हें 3 सेट पास दिए जाते हैं। एक सेट पास का मतलब है घर से डेस्टिनेशन तक और वहां से वापसी। इसका सीधा मतलब यह है कि कर्मचारी साल में सिर्फ 1 या 3 बार ही “फ्री” यात्रा कर सकते हैं, न कि जब और जितनी बार चाहें।
  • Privilege Ticket Order (PTO): PTO को लेकर सबसे बड़ा भ्रम यह है कि यह फ्री टिकट है। जबकि हकीकत यह है कि इसमें कर्मचारी को टिकट की कीमत का सिर्फ 1/3rd हिस्सा देना पड़ता है, मतलब अगर किसी टिकट की कीमत ₹900 है, तो PTO पर कर्मचारी को सिर्फ ₹300 देने होंगे, जबकि बाकी ₹600 रेलवे माफ कर देता है।

यह भी पढ़ें: 22 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ जाने इस दिन क्या-क्या ख़ास चीजें हुईं

Railway Employee Facilities: कौन-सी क्लास में सफर कर सकते हैं?

यह भी सच नहीं है कि हर रेलवे कर्मचारी First AC में सफर कर सकता है। उनकी क्लास उनकी पोस्ट और ग्रेड पे पर निर्भर करती है,

  • ग्रुप A और B अधिकारी – First AC
  • ग्रुप C कर्मचारी – Second AC/Third AC या Sleeper (ग्रेड पे के अनुसार)
  • ग्रुप D कर्मचारी – सिर्फ Sleeper Class

टिकट बुकिंग की प्रक्रिया

रेलवे कर्मचारी भी बिना टिकट चढ़कर सफर नहीं कर सकते, उन्हें भी आम यात्रियों की तरह प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है:

  • पास/PTO के लिए फॉर्म भरना
  • विभाग से पास या PTO नंबर जारी होना
  • इसी नंबर से रिज़र्वेशन काउंटर या IRCTC पर जीरो-फेयर टिकट बुक करना
  • अगर सीट उपलब्ध नहीं है तो टिकट वेटिंग लिस्ट में जाता है और कन्फर्म न होने पर वे रिजर्व्ड कोच में सफर नहीं कर सकते

किन्हें मिलता है फायदा?

यह सुविधा सिर्फ सीमित परिवार को मिलती है:

  • पति/पत्नी
  • 21 साल से कम उम्र के बेटे (पढ़ाई कर रहे हों तो 25 साल तक)
  • अविवाहित बेटियां
  • पूरी तरह निर्भर माता-पिता

क्यों दी जाती है यह सुविधा?

रेलवे की यह परंपरा ब्रिटिश काल से चली आ रही है। देशभर में फैले नेटवर्क को देखते हुए कर्मचारियों को यह गैर-मौद्रिक लाभ (Non-monetary Benefit) दिया जाता है ताकि वे अपने परिवार से जुड़े रह सकें और देश को बेहतर ढंग से समझ सकें।

बता दें रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार को यात्रा की सुविधा जरूर मिलती है, लेकिन यह अनलिमिटेड फ्री ट्रैवल कतई नहीं है, बल्कि एक सीमित और नियमों से बंधी सुविधा है।मित और नियमों से बंधी सुविधा है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---