सोशल संवाद /डेस्क : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का निक्की मामला इस समय सुर्खियों में है। निक्की को उसके पति विपिन ने दहेज के लिए जलाकर मार डाला। निक्की के पिता और भाई से बात की गई। इस दौरान निक्की के पिता ने कहा कि आरोपियों को सज़ा मिलनी चाहिए। वरना यहाँ बाबा की सरकार है, घर पर बुलडोज़र चलवा देना चाहिए।

ये भी पढ़े : ED के शिकंजे में कांग्रेस MLA केसी वीरेंद्र, रेड में मिले 12 करोड़ कैश, 31 ठिकानों पर छापेमारी
बातचीत के दौरान निक्की के भाई ने कहा कि मेरे पिता ने हाल ही में एक मर्सिडीज़ कार खरीदी थी। विपिन की नज़र उस पर थी। विपिन मर्सिडीज़ की भी मांग कर रहा था। इसके साथ ही वह 60 लाख रुपये नकद भी मांग रहा था।
निक्की के पिता ने बताया कि विपिन और उसके परिवार ने शादी के लिए स्कॉर्पियो की माँग की थी। जिसके बाद मैंने उन्हें स्कॉर्पियो दी। फिर मैंने उन्हें बुलेट भी दी। इसके बावजूद विपिन और परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा दहेज की माँग की जा रही थी। मेरी बेटी को हर समय प्रताड़ित किया जाता था। विपिन के किसी और लड़की से भी संबंध थे। ऐसे में विपिन और उसकी माँ द्वारा मेरी बेटी को लगातार परेशान किया जाता था।
बेटी ने मुझे कई बार बताया था कि उसके साथ मारपीट की जा रही है। कई बार पंचायत भी हुई। मैं चाहती हूँ कि विपिन, उसके पिता और माँ को गिरफ़्तार करके कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए। अगर उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा नहीं मिली, तो हम एसएसपी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठेंगे।
झगड़े के बाद पति ने उसे आग लगा दी
निक्की को पहले उसके पति विपिन ने पीटा। इसके बाद उसे आग लगाकर जला दिया। हालाँकि निक्की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
अभी तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है
निक्की की दहेज हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। आरोपियों की गिरफ़्तारी न होने पर परिजनों ने पैदल मार्च किया और उनकी गिरफ़्तारी की माँग को लेकर कासना थाने का घेराव किया। इस दौरान परिजनों ने कहा कि आरोपियों का एनकाउंटर किया जाए।
निक्की की बहन कंचन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति विपिन समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।








