सोशल संवाद/ डेस्क : बेतिया से बड़ी खबर है, जहां विजिलेंस पटना की टीम ने बिटिया के जिला मत्स्य पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है. जिला मत्स्य पदाधिकारी को 1 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है. जिला मत्स्य पदाधिकारी पियूष रंजन कुमार अपने कार्यालय में ही बेखौफ अंदाज में एक लाख रुपया रिश्वत ले रहे थे.

ये भी पढ़े : आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की मांग को लेकर रांची में एक दिवसीय धरना, ज्ञापन सौंपा गया
बता दे की पखनाहा के मुराद अनवर एक लाख रुपया कार्यालय में घुस दे रहे थे. तभी विजलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बता दे की 25 लाख की योजना में मुराद अनवर को दस लाख का अनुदान मिला था. दस लाख के अनुदान में जिला मत्स्य पदाधिकारी ने दस प्रतिशत रिश्वत की मांग की थी. मुराद अनवर ने इसकी जानकारी विजलेंस पटना को दी जिसके बाद विजलेंस की टीम पहुंची और जाल बिछाया आज मुराद अनवर एक लाख रुपया नगद लेकर पहुंचे.
कार्यालय में जैसे ही एक लाख की रिश्वत जिला मत्स्य पदाधिकारी पियूष रंजन कुमार ने लिया वैसे ही विजलेंस की टीम ने पियूष रंजन को गिरफ्तार कर लिया. विजलेंस डीएसपी पवन कुमार ने बताया की एक लाख नगद रिश्वत लेते जिला मत्स्य पदाधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. जो अनुदान के दस लाख रुपया में से दस प्रतिशत का घुस मांगे थे. वही मुराद अनवर ने बताया की दस लाख अनुदान में से दस प्रतिशत की जिला पदाधिकारी ने मांग किया था. जिसकी जानकारी विजलेंस को हमारे द्वारा दी गई आज इनको रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है.








