सोशल संवाद / बड़बिल (report – संजय सिन्हा ): बड़बिल-बोलानी टाउनशिप एवं आसपास के क्षेत्रो में सुहागिन महिलाओं ने हरतालिका तीज वर्त विधि विधान पूर्वक मनाया। इस अवसर पर हनुमान मंदिर के प्रागंण मे सैकड़ो महिलाएं श्रृंगार कर विभिन्न प्रकार के फल ,फुल सहित मिठाई आदि लेकर आई।निर्धारित समय पर मंदिर के पुजारी अभय सतपति ने मंत्रोच्चारण के साथ पुजा अर्चना कराने का कार्य किया।

यह भी पढ़े : विधानसभा में उठा जमशेदपुर की दो पद परियोजनाओं का मामला, सड़क परियोजनाओं का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग
बाद मे हरतालिका तीज की कथा श्रद्दालु महिलाओं को मंदिर के पुजारी ने सुनाई। धार्मिक मान्यता अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप मे पाने के लिए ये व्रत रख थी,आज के दिन महिलाएं शिवालय जाकर भगवान शिव की पुजा कर वर्त कथा सुनती है।








