सोशल संवाद / जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री के द्वारा अपने पूर्व मानद महासचिवों के सम्मान में चैम्बर भवन में प्लेटिनम जुबिली वर्ष के अंतर्गत ‘पूर्व महासचिव फोटो गैलरी’ बनाया गया है जिसका अनावरण शनिवार, 30 अगस्त, 2025 को दोपहर 3.45 बजे उद्घाटनकर्ता एवं अतिथि के रूप में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी मानद महासचिव मानव केडिया ने ने दी।

यह भी पढे : गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर देशभर में निकले पवन जत्था का हुआ स्वागत
अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि अप्रेल 2023 में चैम्बर के पूर्व अध्यक्षों के सम्मान में ‘पूर्व अध्यक्ष फोटो गैलरी’ का निर्माण किया गया था। इसी तरह प्लेटिनम जुबिली के तहत पूर्व महासचिवों के सम्मान में भी ‘पूर्व महासचिव फोटो गैलरी’ बनाया गया है। पूर्व अध्यक्ष फोटो गैलरी के बाद इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिसे साकार रूप प्रदान किया जा रहा है।
अध्यक्ष ने कहा कि आज चैम्बर की व्यापारी एवं उद्यमी हित के साथ इतनी सामाजिक सरोकार है वह इनके नीति निर्माताओं के रूप में पूर्व अध्यक्षों एवं मानद महासचिवों की ही देन है। जिसमें अधिकांश से वर्तमान पीढ़ी आज अनभिज्ञ है। इसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य चैम्बर की वर्तमानएवं भविष्य की पीढ़ी को इन नीति निर्माताओं का चैम्बर के प्रति समर्पण भाव से ज्ञात कराना है जिससे उन्हें गर्व महसूस हो सके और वे भी इनसे प्रेरित होकर चैम्बर के प्रति इतने ही समर्पण भाव से कार्य कर सकें।
मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अधिवक्ता राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगसिया, बिनोद शर्मा, सुरेश शर्मा लिपु एवं कोषाध्यक्ष सीए अनिल रिंगसिया ने भी पूर्व अध्यक्षों के बाद मानद महासचिवों के सम्मान में बनी इस पूर्व मानद महासचिव फोटो गैलरी के उद्घाटन पर हर्ष व्यक्त किया है।








