---Advertisement---

वोट काटना गरीबों के अधिकार छीनने की शुरुआत- राहुल गांधी

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /दिल्ली : लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि वोट काटना गरीब लोगों के अधिकारों को छीनने की शुरुआत है। अगर मताधिकार चला गया तो गरीब लोगों के पास कुछ नहीं बचेगा।

ये भी पढ़े : जहां से आतंकी घुसे उसी मोतिहारी में राहुल की यात्रा:रोड शो कैंसिल, गाड़ी में ही लोगों से मिल रहे

वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के 12वें दिन सीतामढ़ी में लोगों को संबोधित करते हुए चुनावों में की जा रही धांधली को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार किया। उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, इंडिया गठबंधन नेता दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इससे पूर्व राहुल गांधी ने सुबह जानकी मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की। यात्रा के पूरे रूट पर सड़कें भीड़ से खचाखच भरी हुईं थीं। लोगों का उत्साह इतने चरम पर था कि वे सुबह से ही अपने घरों से निकलकर घंटों यात्रा के इंतजार में सड़कों पर खड़े रहे।

यात्रा को मिल रहे भारी जनसमर्थन से अभिभूत राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा-आरएसएस गरीब, दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक वर्गों के वोट काटकर और फर्जी मतदाता जोड़कर चुनाव जीतने की साजिश रच रहे हैं।

लोकसभा चुनाव, महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा ने फर्जी मतदाताओं के बल पर ये चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता, लेकिन चार महीने बाद विधानसभा चुनाव में वही गठबंधन जैसे गायब हो गया। इसका कारण यह था कि राज्य में चार महीनों के अंदर भाजपा ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर करीब एक करोड़ फर्जी वोटर जोड़ दिए। उन्होंने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र की महादेवपुरा विधानसभा सीट का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां एक लाख फर्जी वोटर पाए गए, जिन्होंने भाजपा को चुनाव जितवाया।

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने अभी सिर्फ कर्नाटक की एक सीट पर वोट चोरी का सबूत दिया है; आने वाले समय में पार्टी लोकसभा चुनाव, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में वोट चोरी के जरिए भाजपा द्वारा चुनाव जीतने के और भी सबूत पेश करेगी।

एसआईआर का उल्लेख करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार की जनता होशियार है और वह वोट चोरी नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि बिहार ने अपनी पूरी ताकत ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में डाल दी है। आज बच्चा-बच्चा ये कह रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट चोरी करते हैं। उन्होंने जनता से ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा भी लगवाया।

जनता से सीधा संवाद करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि संविधान ने उन्हें अधिकार दिए हैं, लेकिन भाजपा इन्हें छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि बिहार में मतदाता सूची से गरीब, किसान, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और अति पिछड़े वर्गों के 65 लाख लोगों के नाम काटे गए हैं, लेकिन एक भी अमीर व्यक्ति का नाम नहीं कटा है।

उन्होंने जनता को आगाह किया कि अगर वोट चला जाएगा तो उनके राशन कार्ड, जमीन और बाकी सारे अधिकार भी छिन जाएंगे। उन्होंने ये आरोप दोहराया कि भाजपा सरकार देश का पूरा धन अडानी-अंबानी को सौंप रही है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---