सोशल संवाद / डेस्क : बॉलीवुड स्टार्स Akshay Kumar और Arshad Warsi की अपकमिंग फिल्म Jolly LLB 3 को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्साह है। लेकिन हाल ही में फिल्म एक गाने को लेकर विवादों में घिर गई थी। अब इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के बाद फिल्म की रिलीज़ का रास्ता पूरी तरह साफ़ हो गया है।

यह भी पढे : ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज़, पल्लवी जोशी ने कहा– अतीत जानना युवा पीढ़ी के लिए ज़रूरी
‘भाई वकील है’ गाने पर मचा था बवाल
फिल्म का गाना “Bhai Vakil Hai” रिलीज़ होते ही विवादों में फंस गया था। कुछ वकीलों ने आरोप लगाया कि गाने और ट्रेलर में ऐसे अंश हैं, जो न्यायपालिका और वकील समुदाय की छवि को धूमिल करते हैं। इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल कर फिल्म की रिलीज़ रोकने, गाने को हटाने और सीबीएफसी सर्टिफिकेट रद्द करने की मांग की गई थी।
हाईकोर्ट ने किया सभी याचिकाओं को खारिज
मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस संगीता चंद्रा और जस्टिस बृज राज सिंह की बेंच ने सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। कोर्ट ने साफ कहा कि फिल्म के टीज़र, ट्रेलर या गाने में ऐसा कोई आपत्तिजनक कंटेंट नहीं है, जिससे वकील समुदाय की गरिमा को ठेस पहुँचे। कोर्ट ने माना कि फिल्म की रिलीज़ रोकने का कोई ठोस आधार नहीं है।
अब बिना रुकावट रिलीज़ होगी फिल्म
कोर्ट के फैसले के बाद अब Jolly LLB 3 की रिलीज़ का रास्ता पूरी तरह साफ हो चुका है। सुभाष कपूर निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा और कॉमिक अंदाज़ में नजर आएंगे। इनके साथ Saurabh Shukla और Huma Qureshi भी अहम भूमिकाओं में होंगे।
रिलीज़ डेट
फिल्म Jolly LLB 3 अब 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फैंस को इस बार एक और दिलचस्प कोर्टरूम ड्रामा और अक्षय-अरशद की मजेदार जोड़ी देखने को मिलेगी।








