सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट – संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप के शांतिनगर के नीचे कॉलोनी में शुक्रवार दिन के 3:30 बजे के आसपास बोलानी सेल कंपनी का लगा लोहे का बिजली पोल आधा टूटकर लटक गया। बिजली के नीचे झूलते तार, जिनमें विद्युत प्रवाहित हो रही थी, क्षेत्रवासियों ने बोलानी सेल कंपनी के विद्युत विभाग को सूचना देकर लाइन कटवाया।

यह भी पढ़े : भाजपा कार्यकर्ताओं का जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय पर विशाल घेराव
वो तो अच्छा हुआ कि लोगों ने समय पर देख लिया, वरना बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। फिलहाल शांतिनगर में विद्युत आपूर्ति ठप है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से शांतिनगर में रहने वाले छात्रों को आगामी सप्ताह में आयोजित परीक्षा की तैयारी की चिंता सताने लगी है।








