---Advertisement---

टाटा स्टील संचालित विजय 2 लौह अयस्क खादान बीते महिने बंद होने से 20 वर्षो से हो रहे विश्वकर्मा पुजा आयोजन हुआ बंद

By Muskan Thakur

Published :

Follow
टाटा स्टील संचालित विजय 2 लौह अयस्क

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा): बड़बिल तहसील क्षेत्र के निकट झारखंड सीमावर्ती इलाके के बराईबुरु मे ट्राँसपोर्ट एवं गाड़ी मालिकों द्वारा आयोजित होने वाले विश्वकर्मा पूजा का आयोजन वर्तमान वर्षो मे बंद रहा। बराईबुरु क्षेत्रो मे फ्रैंड क्लब द्वारा 20वर्षो से विश्वकर्मा का आयोजन किया जाता रहा था,पूजा के अवसर पर नन्हे कलाकारों से लेकर प्रतिभावान कलाकारों के बीच प्रतियोगिता आयोजित की जाती थी।

ये भी पढ़े : EVM पर अब दिखेगा उम्मीदवार का रंगीन फोटो, मतदाता सूची पुनरीक्षण की नई गाइडलाइन

अचानक वर्तमान वर्षो मे विश्वकर्मा पूजा बंद होने पर कमिटी के सदस्य रंजन कु.साहू,शंकर गिलवा, खुदीराम गिरी आदि ने बताया कि टाटा स्टील संचालित विजय 2लौह अयस्क खादान बीते 17 अगस्त से बंद हो गई है।जिसके कारण बड़ा जामदा, बराईबुरु, आदि सहित अन्य क्षेत्र के मजदूरों सहित गाड़ी मालिकों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है।खादान बंद होने के कारण गाड़ियों को काम मिलना बंद हो गया।गाड़ी मालिकों को गाड़ी की किस्त देने तक मे परेशानी हो रही है।मालिको को फाइनेंस कंपनी द्वारा गाड़ी जप्त का डर हर हमेशा सता रहा है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---