सोशल संवाद/डेस्क: वेब सीरीज गंदी बात और जूली जैसी एडल्ट कंटेंट शोज़ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस Nehal Vadoliya ने हाल ही में मशहूर फिल्ममेकर सुभाष घई पर गंभीर आरोप लगाए थे। नेहल का कहना था कि घई ने उनके साथ बदसलूकी करने और जबरन किस करने की कोशिश की थी। अब इस पूरे मामले पर सुभाष घई ने बिना नाम लिए अपना पक्ष सामने रखा है।

यह भी पढ़ें: Crew 2 Big Update: रिया कपूर ने तोड़ी चुप्पी, फिर साथ नजर आएंगी करीना-तब्बू-कृति?
सुभाष घई का रिएक्शन
सुभाष घई ने अपने घर के गार्डन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “अगर कोई बच्चा मदद के लिए आता है, तो सीनियर एक्सपर्ट का फर्ज है कि वह गाइड करे। लेकिन आजकल नए लोगों से मिलना डरावना लगता है, क्योंकि कई लोग प्रमोशन के लिए सही-गलत बयान सोशल मीडिया पर देते हैं। ईश्वर उनका भला करे। एक सम्मानजनक करियर बनाने के लिए आपसी सम्मान बहुत जरूरी है।”
इस पोस्ट से साफ है कि उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया और करियर पर दाग लगने की चिंता जताई।
Nehal के आरोप क्या थे?
नेहल वडोलिया ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि वह सुभाष घई के मैनेजर को डेट कर रही थीं। उसी दौरान उन्हें घई के घर पर पार्टी में ले जाया गया। वहां पहले तो घई ने उनकी हंसी और लुक्स की तारीफ की और बॉलीवुड में करियर बनाने का भरोसा दिलाया।
बाद में, नेहल के मुताबिक, उन्होंने वॉशरूम के पास जबरन उन्हें किस करने की कोशिश की, जिससे वह हैरान रह गईं। इससे पहले सुभाष घई की टीम ने साफ कहा था कि घई और नेहल वडोलिया के बीच कभी कोई मुलाकात ही नहीं हुई।








