सोशल संवाद/डेस्क: Asia Cup 2025 फाइनल के बाद ट्रॉफी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष मोहसिन नकवी की हरकत ने पूरी क्रिकेट दुनिया को हैरान कर दिया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और खिलाड़ियों ने नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया था, जिसके बाद मैदान और सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।

यह भी पढ़ें: Rachin Ravindra Injured: चैपल-हेडली सीरीज से बाहर; जिमी नीशम ने ली टीम में जगह
Asia Cup 2025 Trophy Controversy विवाद की शुरुआत
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में नकवी ने जिद की कि ट्रॉफी वे खुद खिलाड़ियों को देंगे। लेकिन भारतीय टीम पहले ही साफ कर चुकी थी कि कप्तान सूर्यकुमार यादव उनसे ट्रॉफी नहीं लेंगे। नतीजा यह हुआ कि खिलाड़ी बिना ट्रॉफी लिए ही स्टेज पर जश्न मनाने लगे।
नकवी की हरकत पर नाराज़गी
नकवी की जिद और ट्रॉफी लेकर मैदान पर खड़े रहने की हरकत से खिलाड़ी, फैन्स और एक्सपर्ट्स नाराज़ हो गए। भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया। दर्शकों ने स्टेडियम में लगातार “इंडिया-इंडिया” के नारे लगाए और नकवी के खिलाफ हूटिंग की। पाकिस्तान में भी उनकी आलोचना हुई।
BCCI और ACC की प्रतिक्रिया
BCCI ने इस घटना को प्रोटोकॉल का गंभीर उल्लंघन बताते हुए कहा कि अगली ACC बैठक में नकवी को जवाब देना होगा। नियमों के मुताबिक, ट्रॉफी सीधे ACC ऑफिस जानी चाहिए थी, लेकिन नकवी उसे अपने पास ले गए। इससे उनके पद पर सवाल खड़े हो गए।
नकवी ने मांगी माफी
लगातार आलोचना के बाद नकवी ने भारत और ACC से माफी मांगते हुए कहा कि उनका इरादा खिलाड़ियों को आहत करने का नहीं था। हालांकि भारतीय क्रिकेट जगत और पूर्व खिलाड़ियों ने साफ कहा है कि इस तरह की हरकतें एशियाई क्रिकेट की साख को नुकसान पहुंचाती हैं। कई दिग्गजों ने मांग की है कि नकवी को ACC अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए।








