सोशल संवाद/डेस्क: Bihar Assembly Elections 2025 की प्रक्रिया शुरू होते ही पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला मजिस्ट्रेट डॉ. त्यागराजन एसएम ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और इसका पालन हर प्रत्याशी को करना होगा। चुनाव में धनबल या कालेधन के उपयोग को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: चुनाव के ऐलान से पहले पटना में दौड़ी मेट्रो, जानिए किराया
निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के लिए अधिकतम खर्च सीमा 40 लाख रुपये तय की है। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी उम्मीदवारों को नया बैंक खाता खोलना अनिवार्य होगा, और हर लेन-देन इसी खाते से करना होगा।
डीएम त्यागराजन ने बताया कि 10 हजार रुपये से अधिक के हर लेन-देन पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। वहीं, 50 हजार रुपये से अधिक नकद रखने की मनाही है। यदि कोई व्यक्ति इसका स्रोत साबित नहीं कर पाता, तो रकम जब्त कर ली जाएगी।
जिले में 20 इन्फोर्समेंट एजेंसियां सक्रिय की गई हैं और 32 चेकपोस्ट पर नकदी, शराब, नशीले पदार्थ, जाली करेंसी और कीमती धातुओं की आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा 475 हॉटस्पॉट इलाकों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
डीएम ने कहा कि आम नागरिकों को डरने की ज़रूरत नहीं है। यदि कोई व्यक्ति शादी, इलाज या कारोबार के लिए अधिक रकम ले जा रहा है, तो उसे केवल आवश्यक दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, बैंक निकासी पर्ची या भुगतान प्रमाण साथ रखने होंगे।
केवल नकदी ही नहीं, सोने और ज्वेलरी पर भी निगरानी रखी जाएगी। 50 हजार रुपये तक के आभूषण पर दस्तावेज जरूरी होंगे, जबकि 10 लाख रुपये से अधिक मूल्य की ज्वेलरी पाए जाने पर आयकर विभाग को सूचित किया जाएगा।
अंत में डॉ. त्यागराजन की अपील
“जनता का विश्वास बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। पारदर्शिता और निष्पक्षता से ही लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है। कालेधन से दूर रहें और कानून का पालन करें।”








