सोशल संवाद/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी नेता Tejashwi Yadav ने बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने ऐलान किया कि अगर उनकी सरकार बनती है, तो बिहार के हर उस परिवार को सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके किसी सदस्य के पास अभी सरकारी नौकरी नहीं है।

यह भी पढ़ें: Prashant Kishor Announcement: जनसुराज लड़ेगी सभी 243 सीटों पर, किसी दल से नहीं गठबंधन
तेजस्वी ने कहा, “हमारी सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर इस नीति को कानून का रूप दिया जाएगा, और 20 महीनों में हर परिवार को सरकारी नौकरी देकर वादा पूरा करेंगे।” उन्होंने इसे “न्याय और अवसर की नई शुरुआत” बताया और कहा कि यह कदम बिहार के विकास में ऐतिहासिक साबित होगा।
तेजस्वी ने 2020 के अपने वादे को याद दिलाया, जब उन्होंने 10 लाख सरकारी नौकरियों की घोषणा की थी। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता अब पूछ रही है “दो साल बीत गए, नौकरी कहां है?”
आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार की असली ताकत उसकी युवा आबादी है, और अगर युवाओं को रोजगार मिलेगा तो राज्य हर क्षेत्र में तरक्की करेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार न केवल नौकरी देगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी।








