सोशल संवाद/डेस्क: बिहार की सियासत में हलचल के बीच जन सुराज पार्टी के संयोजक Prashant Kishor ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी किसी भी दल या नेता के साथ गठबंधन नहीं करेगी। प्रशांत किशोर ने बताया कि जनसुराज बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और इसकी पहली उम्मीदवार सूची 9 अक्टूबर को जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Pawan Singh बोले- चुनाव नजदीक है, इसलिए ज्योति पास आई, बोली- मेरी मांग में सिंदूर क्यों भरा
‘हमारा गठबंधन जनता के साथ है’- Prashant Kishor
पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने चिराग पासवान या जीतनराम मांझी से गठबंधन की खबरों को अफवाह बताया। उन्होंने कहा, “बिहार को लूटने के लिए राजनीतिक दलों में होड़ मची है। यह सीटों की नहीं, सत्ता और लूट की लड़ाई है। जनसुराज का गठबंधन किसी दल से नहीं, बिहार की जनता से है।”
प्रशांत किशोर ने दोहराया कि जनसुराज जनता की उम्मीदों और विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी, न कि राजनीतिक समझौतों पर।
एनडीए के सहयोगी दलों में बढ़ी नाराज़गी
इधर, एनडीए में शामिल लोजपा के चिराग पासवान और हम के जीतनराम मांझी दोनों ही नाराज चल रहे हैं। चिराग पासवान का दावा है कि उनके पास बिहार की 11% वोट शेयर है और वे हर सीट पर 20-25 हजार वोटों को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास “हमेशा बाहर निकलने का विकल्प” मौजूद है।
वहीं, जीतनराम मांझी ने भी हाल के दिनों में अपने सभी राजनीतिक विकल्प खुले रखने के संकेत दिए हैं।
बिहार की राजनीति में ऐसे समय में जब हर दल गठबंधन की संभावनाएं तलाश रहा है, प्रशांत किशोर का यह ऐलान जनसुराज पार्टी की स्वतंत्र राजनीतिक पहचान को और मजबूत करता है।










