सोशल संवाद/डेस्क : रिएलिटी शो बिग बॉस 19 का यह हफ्ता दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प रहा। घर के माहौल में जहां एक तरफ गठजोड़ और ग्रुप पॉलिटिक्स देखने को मिली, वहीं दूसरी तरफ वीकेंड का वार ने सबको चौंका दिया। इस बार सलमान खान ने एलान किया कि घर से एक और कंटेस्टेंट को अलविदा कहना पड़ेगा। दर्शकों की सांसें थम गईं जब यह खबर आई कि इस हफ्ते घर से जीशान कादरी को कम वोट्स के चलते बाहर होना पड़ा।

ये भी पढ़े : Maharani 4: अब रानी भारती का मुकाबला प्रधानमंत्री से, राजनीति के रण में फिर मचेगा धमाल, ट्रेलर हुआ रिलीज़
इस बार नॉमिनेशन की लिस्ट में नीलम गिरी, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, बसीर अली, प्रणीत मोरे और जीशान कादरी शामिल थे। फैंस को पूरा भरोसा था कि नीलम गिरी या अशनूर कौर में से कोई बाहर हो सकता है, लेकिन वोटिंग ट्रेंड ने सबको चौंका दिया। आखिर में जीशान कादरी को सबसे कम वोट मिले और उन्हें बिग बॉस 19 का घर छोड़ना पड़ा।
घर में बन चुके हैं दो बड़े ग्रुप
बिग बॉस 19 में शुरुआत से ही दो मजबूत ग्रुप बन चुके हैं। पहले ग्रुप में अमाल मलिक, जीशान कादरी, शहबाज बादेशा, बसील अली, नेहल चुड़ासामा, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और तान्या मित्तल शामिल हैं। जबकि दूसरे ग्रुप की अगुवाई गौरव खन्ना करते हैं, जिनके साथ अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और मृदुल तिवारी खड़े हैं। वहीं कुनिका सदानंद अब तक किसी ग्रुप में पूरी तरह शामिल नहीं हुई हैं और अक्सर दोनों तरफ का माहौल भांपती नजर आती हैं।
इस हफ्ते के इविक्शन ने पहले ग्रुप को बड़ा झटका दिया है क्योंकि जीशान उसी टीम के अहम सदस्य थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके जाने के बाद बाकी सदस्यों की रणनीति में क्या बदलाव आता है।
मालती चाहर की वाइल्डकार्ड एंट्री से बदला माहौल
पिछले वीकेंड पर शो में नई हलचल तब मची जब मालती चाहर ने बतौर वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट एंट्री ली। उनकी एंट्री के बाद से घर का पूरा माहौल ही बदल गया। जहां पहले कुछ कंटेस्टेंट्स काफी शांत थे, वहीं अब हर कोई एक्टिव नजर आ रहा है।
मालती चाहर ने घर में आते ही पहले दिन ही तान्या मित्तल की पोल खोल दी, जिससे दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। इसके बाद मालती ने गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद और नेहल चुड़ासामा से किचन में भिड़ंत की। इन लगातार झगड़ों से दर्शकों का मनोरंजन तो हुआ ही, साथ ही शो का ड्रामा लेवल भी काफी बढ़ गया।
नीलम गिरी फिर बनीं चर्चा का हिस्सा
बिग बॉस 19 हफ्ते की एक और बड़ी बात यह रही कि भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी, जो अब तक शो में कम नजर आ रही थीं, अचानक फुल फॉर्म में दिखीं। मालती चाहर के आने के बाद से नीलम का गेम थोड़ा खुलता हुआ नजर आ रहा है। जहां पहले वो बैकग्राउंड में थीं, वहीं अब वो ग्रुप डिस्कशन और टास्क में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
नीलम की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर तेजी से बढ़ रही है। कई फैंस ने उन्हें “साइलेंट गेमचेंजर” तक कहा है। खास बात यह है कि नॉमिनेशन में आने के बावजूद वो लगातार बचती जा रही हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों का एक बड़ा वर्ग उनके साथ है।
दोस्ती और दुश्मनी के बीच नया मोड़
घर में इस हफ्ते दोस्ती और दुश्मनी का नया रंग देखने को मिला। अमाल मलिक और शहबाज बादेशा के बीच छोटी-सी बात को लेकर बहस ने तूल पकड़ लिया। वहीं, अशनूर कौर और मृदुल तिवारी की दोस्ती भी अब परीक्षा के दौर में है। कुछ फैंस का कहना है कि आने वाले एपिसोड में यह दोनों एक-दूसरे से भिड़ सकते हैं।
शो के अंदर टास्क के दौरान नेहल चुड़ासामा और बसील अली की झड़प भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ट्विटर पर #BB19FireTask और #ZeishanEvicted ट्रेंड कर रहा है।
जीशान कादरी के बाहर होने पर फैंस की प्रतिक्रिया
जीशान कादरी के इविक्शन ने सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ दर्शकों ने कहा कि वह शो में अपनी असली पर्सनैलिटी दिखाने से चूक गए, जबकि कई लोगों को लगता है कि उन्हें “अंडररेटेड कंटेस्टेंट” के रूप में जल्द ही घर से बाहर कर दिया गया।
उनके जाने के बाद उनके दोस्तों अमाल और शहबाज के रिएक्शन देखने लायक थे। दोनों काफी भावुक हो गए और सलमान खान से कहा कि जीशान एक अच्छे इंसान और बेहतर स्ट्रैटेजिक खिलाड़ी थे।
आने वाले एपिसोड में मचेगा घमासान
बिग बॉस 19 का यह हफ्ता दर्शकों को इमोशन, ड्रामा और सरप्राइज से भरपूर कंटेंट दे गया। अब जबकि जीशान घर से बाहर हो चुके हैं, घर का संतुलन पूरी तरह बदल सकता है। अगले एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन किसके साथ खड़ा होता है और कौन नई चाल चलता है।
सलमान खान ने वीकेंड का वार खत्म करते हुए संकेत दिया कि अगले हफ्ते घर में एक और ट्विस्ट आने वाला है, जिससे रिश्तों की परीक्षा और भी कठिन हो जाएगी।
बिग बॉस 19 अब एक नए मोड़ पर पहुंच चुका है — जहां हर दोस्त दुश्मन बन सकता है और हर दुश्मन साथ खड़ा नजर आ सकता है। दर्शकों के लिए अगले कुछ हफ्ते निस्संदेह रोमांच से भरपूर रहने वाले हैं।








