सोशल संवाद/डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CSIR UGC NET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 27 अक्टूबर 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: NEET UG 2025: तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, जानें जरूरी बातें
CSIR UGC NET परीक्षा उन कैंडिडेट्स की पात्रता तय करती है जो JRF और लेक्चररशिप के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स का मास्टर डिग्री या समकक्ष कोर्स होना जरूरी है। जो कैंडिडेट्स मास्टर डिग्री के अंतिम साल में हैं या जिनका रिजल्ट अभी वेटिंग में है, वे भी अप्लाई कर सकते हैं। सामान्य कैटेगरी के लिए न्यूनतम 55% अंक, जबकि OBC (Non-Creamy Layer), SC, ST, दिव्यांग और थर्ड जेंडर के लिए 50% अंक निर्धारित हैं।
परीक्षा 18 दिसंबर 2025 को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक।
अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर CSIR NET रजिस्ट्रेशन 2025 लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद लॉगिन करें और अपना आवेदन फॉर्म भरें। सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। शुल्क की जानकारी इस प्रकार है:
- सामान्य: 1150 रुपये
- सामान्य-EWS / OBC (NCL): 600 रुपये
- SC / ST: 325 रुपये
- दिव्यांग / थर्ड जेंडर: 325 रुपये
आवेदन पूरा करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर निकालें। इससे आपको आगे किसी भी समस्या से बचने में मदद मिलेगी। इस बार परीक्षा में शामिल होना चाहते कैंडिडेट्स को अब जल्दी आवेदन करना चाहिए, क्योंकि अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है।








