---Advertisement---

फेंकी मिलीं Cough syrup एवं अन्य दवाइयां, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Cough syrup and other medicines found thrown away

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/रांची: रांची के पंडरा में Cough syrup एवं कुछ अन्य दवाइयां फेंकी मिली हैं। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को इसकी जानकारी मिलने के बाद उन्होंने इसकी जांच का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें: Jharkhand में Montha तूफान का असर, रांची समेत कई जिलों में तेज बारिश, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी भी अस्पताल या मेडिकल दुकान में नकली दवाइयां, एक्सपायर्ड दवाइयां या कोडीनयुक्त कफ सिरप पाई गई, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उनके अनुसार, रांची और आसपास के इलाकों में दवा माफियाओं ने नकली दवाइयों और कफ सिरप को भूमिगत रूप से फेंककर छिपाने की कोशिश की।

स्थानीय लोगों ने जब इस संदिग्ध गतिविधि को देखा तो तत्काल उन्हें सूचित किया। उन्होंने उसपर त्वरित कार्रवाई का निर्देश देते हुए संबंधित पदाधिकारियों को मौके पर भेजने और जांच प्रारंभ करने का आदेश दिया। उन्होंने यह पता लगाने को कहा है कि उक्त कफ सिरप किस कंपनी की है तथा उसे किसने फेंका।

उन्होंने इसकी भी जांच का आदेश दिया है कि प्रतिबंधित कफ सिरप कैसे बाजार में पहुंची। उन्होंने मामले में दोषी लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य में नकली दवाओं और नशे के रूप में उपयोग हो रही कफ सिरप की बिक्री पर सभी मेडिकल दुकानदारों को चेतावनी देते हुए दुकान सील कर जेल भेजने की चेतावनी दी।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---