सोशल संवाद/डेस्क : इस महीने यानी नवंबर में अलग-अलग राज्यों में कुल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। RBI कैलेंडर के अनुसार, 5 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 4 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। बैंक के कामकाज कई अलग अलग जगहों पर बंद रहेंगे। इसलिए इन तारीख को आप अभी से नोट कर लें।

ये भी पढ़े :Google Maps में आएगा नया Power Saving Mode, लंबी ड्राइव में बढ़ेगी फोन की बैटरी लाइफ
बैंकों की छुट्टियों के साथ ही, लेकिन आप ऑनलाइन बैंकिंग जैसे UPI, IMPS, NEFT, RTGS और ATM के माध्यम से पैसों का लेनदेन और बाकी काम कर सकते हैं। क्योंकि इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।
11 दिन शेयर बाजार रहेगा बंद
शेयर बाजार में भी नवंबर में 11 दिन ट्रेडिंग नहीं होगी। BSE की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 5 रविवार और 2 शनिवार के अलावा 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर भी ट्रेडिंग बंद रहने वाली है।
नवंबर में बैंक में इस दिन रहेगी छुट्टी
- 1 नवंबर (Saturday): कन्नड़ राज्योत्सव और इगास-बग्वाल की वजह से कर्नाटक और उत्तराखंड में सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 2 नवंबर (Sunday): साप्ताहिक अवकाश
- 5 नवंबर (Wednesday): गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा के चलते देशभर के ज्यादातर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
- 8 नवंबर (Saturday): दूसरा शनिवार और कनकदास जयंती की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 9 नवंबर (Sunday): साप्ताहिक अवकाश
- 16 नवंबर (Sunday): साप्ताहिक अवकाश और नोंगक्रेम नृत्य की वजह से मेघालय में सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 7 नवंबर (Friday): वंगाला महोत्सव के कारण मेघालय में सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
- 22 नवंबर (Saturday): चौथा शनिवार की वजह से देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
- 23 नवंबर (Sunday): साप्ताहिक अवकाश
- 30 नवंबर (Sunday): साप्ताहिक अवकाश








