---Advertisement---

बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना के कमेंट से मचा बवाल, फरहाना को लेकर बयान बना विवाद

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Bigg Boss 19 spark controversy

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और इस रविवार यानी 7 दिसंबर को शो का ग्रैंड फिनाले होने जा रहा है। फिनाले से ठीक पहले आए लेटेस्ट एपिसोड में ओपन माइक नाइट टास्क ने घर के माहौल को पूरी तरह गर्म कर दिया। इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को मजाकिया अंदाज में रोस्ट करना था, लेकिन यह टास्क विवाद में बदल गया जब टीवी एक्टर गौरव खन्ना का एक कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें: Ranveer Singh की धुरंधर से पहले सीक्वल की चर्चा तेज, राकेश बेदी ने दिया बड़ा हिंट

इस रोस्ट टास्क के दौरान गौरव द्वारा फरहाना भट्ट को लेकर कही गई बातों को कई दर्शकों ने निजी हमला बताया। एपिसोड के बाद से ही गौरव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने उन पर फरहाना के कैरेक्टर को लेकर गलत टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि मजाक के नाम पर किसी के निजी जीवन या इमेज पर सवाल उठाना सही नहीं है। एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि इस तरह के बयान से शो की गरिमा पर असर पड़ता है। वहीं कुछ दर्शकों ने गौरव के व्यवहार को असंवेदनशील बताया।

हालांकि, गौरव खन्ना के फैंस उनके समर्थन में भी सामने आए हैं। फैंस का कहना है कि यह सिर्फ एक रोस्ट टास्क था और उसमें बातें हल्के-फुल्के अंदाज में कही गई थीं। उनके मुताबिक, गौरव की नीयत किसी की छवि खराब करने की नहीं थी, बल्कि वह सिर्फ टास्क का हिस्सा निभा रहे थे।

इस ओपन माइक नाइट एपिसोड में गुरलीन पन्नू, सुमैरा शेख और कुल्लू बतौर गेस्ट नजर आए। वहीं शो के कंटेस्टेंट्स के तौर पर आमल मलिक, गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, तन्या मित्तल, फरहाना भट्ट और मालती चार मौजूद थे। सभी को मंच पर बारी-बारी से एक-दूसरे पर व्यंग्य करने का मौका दिया गया।

फिलहाल, यह विवाद सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बना हुआ है। फिनाले से ठीक पहले उठा यह मुद्दा शो की गर्मागर्मी को और बढ़ा रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आती है या फिर यह मामला धीरे-धीरे शांत हो जाता है। दर्शकों की नजरें अब बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले पर टिकी हैं, जहां विजेता के नाम का खुलासा होगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---