---Advertisement---

Dhanbad में गौतम अदाणी का मानवीय कदम, दिव्यांग बच्चों के लिए शुरू हुआ ट्रेनिंग सेंटर

By Aditi Pandey

Published :

Follow
Gautam Adani humanitarian gesture in Dhanbad

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/डेस्क: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने झारखंड के Dhanbad में दिव्यांग बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल की है. उन्होंने यहां “पहला कदम” नामक विशेष स्कूल में फूड और बेवरेज सेक्टर से जुड़ा ट्रेनिंग सेंटर और क्लाउड किचन की शुरुआत की. इस पहल का मकसद बच्चों को रोजगार से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.

यह भी पढ़ें: सरयू राय ने किया नये रेस्टोरेंट जेएच 05 रोटी रसोई का उद्घाटन

गौतम अदाणी धनबाद में IIT (ISM) के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. कार्यक्रम के बाद उन्होंने समय निकालकर “पहला कदम” स्कूल का दौरा किया, जो नरायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित है. यहां उन्होंने बच्चों से मुलाकात की, उनका उत्साह बढ़ाया और उनके काम को करीब से देखा.

स्कूल की डायरेक्टर अनिता अग्रवाल ने बताया कि गौतम अदाणी ने प्रत्येक बच्चे से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनकी जरूरतों को गंभीरता से समझा. उन्होंने कहा कि इतने बड़े उद्योगपति का बच्चों के बीच आकर समय देना हमारे लिए भावुक और प्रेरणादायक अनुभव था.

इस दौरान गौतम अदाणी ने एक बड़ा ऐलान भी किया. उन्होंने स्कूल को अगले तीन वर्षों तक हर साल एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. स्कूल प्रबंधन के अनुसार इस मदद से बच्चों की शिक्षा, ट्रेनिंग और देखभाल की व्यवस्था और मजबूत होगी.

दिव्यांग बच्चों के लिए शुरू किए गए इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के उद्घाटन के बाद गौतम अदाणी ने झारखंड में निवेश को लेकर भी सकारात्मक संकेत दिए. उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रुप भविष्य में धनबाद सहित राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी निवेश की संभावनाएं तलाशेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

वहीं IIT धनबाद के मंच से उन्होंने देश के युवाओं को आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि युवा ही देश की असली ताकत हैं और आने वाला समय उन्हीं के हुनर और मेहनत पर टिका है. छात्रों से उन्होंने निर्भीक होकर सपने देखने और लगातार आगे बढ़ते रहने की अपील की.

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---