सोशल संवाद/डेस्क: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने ग्रुप A, B और C कैटेगरी में कुल 124 पदों के लिए नई भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। ये सभी पद सीधी भर्ती परीक्षा के जरिए भरे जाएंगे। इस भर्ती में जूनियर असिस्टेंट से लेकर असिस्टेंट डायरेक्टर और असिस्टेंट सेक्रेटरी तक कई अहम पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: SBI ने 996 पदों पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती की घोषणा, आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर
कितने पद उपलब्ध हैं?
भर्ती में विभिन्न पदों पर वैकेंसी दी गई है:
- जूनियर असिस्टेंट – 35 पद
- सुपरिटेंडेंट – 27 पद
- जूनियर अकाउंटेंट – 16 पद
- जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर – 9 पद
- असिस्टेंट सेक्रेटरी – 8 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट डायरेक्टर (एकेडमिक्स) – 12 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट डायरेक्टर (ट्रेनिंग) – 8 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट डायरेक्टर (स्किल एजुकेशन) – 7 पद
- अकाउंट्स ऑफिसर – 2 पद
कौन कर सकता है आवेदन?
- जूनियर असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना और कंप्यूटर पर
- अंग्रेजी में 35 wpm
- हिंदी में 30 wpm टाइपिंग स्पीड होना जरूरी है।
- जूनियर अकाउंटेंट के लिए 12वीं में कॉमर्स/अकाउंटेंसी/इकोनॉमिक्स/बिजनेस स्टडीज जैसे विषय होना चाहिए, साथ ही वही टाइपिंग स्पीड मान्य होगी।
- बाकी सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है, जिनका विवरण विस्तृत अधिसूचना में उपलब्ध है।
आयु सीमा
सभी उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है। अधिकतम आयु पदों के अनुसार:
- 27 वर्ष: जूनियर असिस्टेंट, जूनियर अकाउंटेंट
- 30 वर्ष: सुपरिटेंडेंट, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं असिस्टेंट डायरेक्टर
- 35 वर्ष: असिस्टेंट सेक्रेटरी, अकाउंट्स ऑफिसर
कैसे होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन होगा:
- लिखित परीक्षा
- इंटरव्यू
- इन दोनों में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट बनाई जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन केवल ऑनलाइन ही करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख है 22 दिसंबर 2025








