सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बड़बिल – बोलानी टाउनशिप में बीते गुरुवार की संध्या बोलानी बाजार समिति के तत्वावधान में एक कैंडल मार्च निकाल कर फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा की संदिग्ध मौत के शिकार छात्रा को श्रद्दांजलि देते हुए मामले में शामिल दोषीयों को फाँसी देनै की माँग की गई।
यह भी पढ़े : बिहार में 16 दिन में 60 से ज्यादा मर्डर, हर महीने 229 हत्या; हैरान करने वाले आंकड़े
कैंडल मार्च बोलानी थाना निकट से आरंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए बिरसा क्लब तक गई।इस कैंडल मार्च में बोलानी बाजार समिति के सदस्यों सहित सैकड़ो की संख्या में विभिन्न समाजिक संगठन के महिलाऐ उपस्थित रही।