सोशल संवाद / राजनगर:- राजनगर-जुगसलाई मुख्य मार्ग पर खैरकोचा में निर्माणाधीन पुलिया में अनियमितता का मामला सामने आया है। साईट इंजीनियर संदीप मंडल ने बताया कि इस पुलिया का निर्माण आरसीडी विभाग से 3 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्किंग ड्राइंग देने में देरी के कारण प्रोजेक्ट हैंडओवर डेट पार हो चुकी है और अनुमानित 6 महीने में पुलिया बनकर तैयार हो जाएगी।
हालांकि, निर्माण स्थल पर अनियमितता की शिकायतें मिली हैं। संदीप मंडल ने कहा कि सरिया और सीमेंट की अप्रूवल टाटा स्टील, इलेक्ट्रोस्टील और लाफार्ज सीमेंट की मिली हुई है, लेकिन निर्माण स्थल पर सस्ता और निम्न गुणवत्ता वाली सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही, सीमेंट का मिश्रण निर्माण स्थल पर नहीं किया जा रहा है और निर्माण स्थल पर कोई शिलापट नहीं लगी है, जिससे पारदर्शिता की कमी है।
इस मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य आमोदिनी महतो ने कहा कि वे जल्द उपायुक्त से मिलेंगे और संबंधित विभाग के माध्यम से संवेदक लीडिंग कंस्ट्रक्शन के ऊपर कार्रवाई का आग्रह करेंगे।
जेएलकेएम सरायकेला पूर्व प्रत्याशी प्रेम मार्डी ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि आए दिन अखबार और न्यूज़ के माध्यम से निर्माणधीन पुलिया धराशायी होने की खबर मिलती है ऐसे में उपायुक्त मोहदय से आग्रह है कि इस मामले को गंभीरता से ले और संबंधित विभाग को कारवाई का निर्देश दे।