[wpdts-date-time]

मालगाड़ी की चपेट में आने से एक मादा हाथी की मौत

सोशल संवाद/ बड़बिल(रपोर्ट-संजय सिन्हा ) :  चंपुआ  रेज  जोडा प्रखंड के उच्चाबली के पास बीते बुधवार प्रातःकाल रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी से टक्कराने के क्रम मे एक मादा हाथी की मौत हो गई।वन विभाग अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर जाँच आरंभ कर दिया।पर्यावरणविंद की माने तो हाथियों की मौत रोकने में वन विभाग विफल है।

क्योंझर जिले से हाथी विलुप्त हो रहे हैं.  यह चिंता का विषय है ।गहन खनन, वनों की कटाई और लौह अयस्क का परिवहन करने वाले मालवाहक ट्रेन पायलटों के लापरवाही  के कारण लगातार ट्रेन की टक्कर में हाथियों की मौत हो रही है। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा रेलवे ट्रेक हाथी विचरण क्षेत्रो मे 24घंटे पहरा रहता है,फिर ट्रेन से टक्कराने से हाथी की मौत का समाचार मिलते रहता है।  विदित हो कि बीते  एक सप्ताह में दो-दो हाथियों की मौत हो चूंकि है। दो दिन पहले एक बीमार हाथी के बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई,थी।

Our channels

और पढ़ें