[wpdts-date-time]

बोलानी टाउनशिप क्षेत्र के फुटबॉल मैदान मे स्पोर्ट्स एंड कल्चर कमिटी के तत्वाधान मे एक फुटबॉल टुनामेंट का किया गया आयोजन

सोशल संवाद/बड़बिल(रिपोर्ट-संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप क्षेत्र के  फुटबॉल मैदान मे स्पोर्ट्स एंड कल्चर कमिटी के तत्वाधान मे एक फुटबॉल टुनामेंट का आयोजन किया गया था।इस टुनामेंट मे  बोलानी लौह अयस्क खादान  सेल कंपनी मे कार्यरत विभिन्न विभाग -माइनिंग, मैकेनिकल, विधुत, मशीन आपरेटर, लोडिंग प्लांट, आदि के कर्मचारियों के 7टीमो ने हिस्सा लिया।चार दिनो से चले आ रहे फुटबॉल टुनामेंट मे माइनिंग विभाग मे कार्यरत मशीन आपरेटर के टीम ने जेनरल टीम को  तीन गोल देकर  विजेता टीम बना।

फुटबॉल टुनामेंट के मुख्य अतिथि बोलानी लौह अयस्क खादान सेल के मुख्य महाप्रबंधक जयदेव चट्टोपाध्याय के हाथो विजेता टीम को पुरुस्कृत किया गया।फुटबॉल टुनामेंट मे सेल कंपनी के सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारी उपस्थित होकर टुनामेंट खेल रहे खिलाड़ियों का हौसला बढाया।इस टुनामेंट मे सेल अधिकारी  व कर्मचारियों मे केबिन घोष,एस के देव,बी करण,सोलोमन साहू,अफसर हुसैन, प्रशांत राय,दिलीप नायक,मो.जुलफिकर, मानस प्रधान, बुना मोहंती,प्रशांत दास,कृष्णा मोहता मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

Our channels

और पढ़ें