---Advertisement---

बोलानी बस्ती के जपानी नायक प्रखंड पशुचिकित्सा कार्यालय सांसद प्रतिनिधि बनने पर भव्य स्वागत

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
बोलानी बस्ती के जपानी नायक प्रखंड पशुचिकित्सा कार्यालय

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील के बोलानी ग्रामपंचायत क्षेत्र निवासी जपानी नायक को केंदुझर सासंद अनंत नायक के द्वारा जोड़ा प्रखंड क्षैत्र कै पशू चिकित्सा कार्यालय सांसद प्रतिनिधि के रूप मे मनोनीत की गई।जपानी नायक के सासंद प्रतिनिधि मनोनयन होने पर क्षेत्र के समाजसेवीयो एवं भाजपा सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़े : झारखंड का बजट युवाओं किसानों व ग्रामीणों के लिए समर्पित : सुधीर कुमार पप्पू

बीते सोमवार की संध्या गुरूद्वारा निकट समाजसेवी सह भूतपूर्व शिक्षक कुंदन सिंह, सहित भाजपा सदस्य पिनाकी त्रिपाठी, राज चौधरी,दुर्योधन सांडिल,अमरजीत सिंह,छोटू सिंह,शंभू कुमार, सुनिल कुमार आदि के साथ क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य व्यक्तियो नै जपानी नायक को माला पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर जपानी नायक ने प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि क्षेत्र के पशुअस्पताल के कुव्यवस्था को दुर करने का प्रयास किया जाऐगा।

सभी पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि पशु चिकित्सा के संबंध मे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर मुझसे संपर्क करे।विदित हो कि क्षेत्र स्थित पशू अस्पताल बदहाली अवस्था मे है।अब देखना यह है,कि जपानी नायक पशू अस्पताल को कितना सुधार पाते है,ये तो आने वाला समय ही बताऐगा।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

संबंधित पोस्ट