सोशल संवाद / बड़बिल ( रिपोर्ट – संजय सिन्हा ) : बड़बिल तहसील क्षेत्र के बोलानी टाउनशिप स्थित बोलानी मजदूर संघ कार्यालय में ज्वाइनिंग किए नये सदस्य दिलीप कु.नायक का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भारत मजदूर संघ के केंदुझर जिला अध्यक्ष बाबला माहंतो ,जिला महासचिव मिनाक्षी पलाई, सचिव अरूण कुमार उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : टाटा मोटर्स में नई वित्तीय वर्ष के वाहनों के निर्माण से पूर्व विभिन्न डिविजनों में किया गया पूजा अर्चना
इस अवसर पर आमंत्रित नेताओं ने भारत मजदूर संगठन द्वारा श्रमिक हित में कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर बोलानी मजदूर संघ के महासचिव नरेश सिंह,प्रशांत दास सहित दर्जनों श्रमिक नेताओं ने दिलीप नायक को बधाई दी।