---Advertisement---

राधे यादव के श्राद्ध कर्म में उमरा जन सैलाब, समर्थकों समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

By Riya Kumari

Published :

Follow
A huge crowd gathered for Radhe Yadav's Shraddha ceremony,

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद / जमशेदपुर : राधे यादव के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए औद्योगिक नगरी जमशेदपुर के एग्रीको में शनिवार को लोगों का हुजूम उमर पड़ाl समर्थको सहित कोल्हान के दिग्गज नेताओं ने जन नेता राधे प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की l

यह भी पढे : जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर भेंट कर जीता दिल

जमशेदपुर के एग्रीको की माटी एक बार फिर भावुक उठी जब हजारों लोग यहां अपने प्रिय नेता दिवंगत राधे प्रसाद यादव को नमन करने उमर पड़ेl राधे यादव का श्राद्ध भोज उनके राजद कार्यालय एग्रीको स्थित आवास पर आयोजित हुआl दोपहर से ही उनका अंतिम जोहर देने के लिए एग्रीको राजद कार्यालय पर भीड़ झुकने लगी थीl श्राद्ध कर्म हिंदू परंपरा और रीति के अनुसार पुत्र सुनील कुमार, पोता अंश, भाई हीरा प्रसाद यादव, भतीजा श्रीनिवास यादव, शंभू यादव, पप्पू, संजय के द्वारा संपन्न हुआ l

 पथ प्रदर्शक के रूप में किए जाएंगे याद- पुरेंद्र

राजद के प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि राधे यादव हम लोगों के बीच नहीं है लेकिन उनके श्राद्ध कर्म में 10000 लोगों की उपस्थिति ने परिवार को आत्म बल प्रदान किया हैl जमशेदपुर की जनता परिवार के लिए हर वक्त मौजूद रहीl लोगों की उपस्थिति यह बताने के लिए काफी है कि लोगों का राधे बाबू के प्रति कितना लगाव थाl राधे बाबू हमेशा पथ प्रदर्शक के रूप में याद किए जाएंगेl पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि दिवंगत राधे प्रसाद यादव जी के अधूरे कार्य और सपनों को वे पूरा करेंगेl

कद्दावत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

पुरेंद्र नारायण सिंह सहित राधे यादव फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता पूरे कार्यक्रम की देखरेख कर रहे थेl राधे यादव के संस्कार भोज में राजनीति सामाजिक और विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज शामिल हुए l विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सरजू राय, झामुमो नेता राजू गिरी, मोहन कर्मकार, आस्तिक महतो, राकेशेश्वर पांडे, रघुनाथ पांडेय, टाटा मोटर्स यूनियन महामंत्री आरके सिंह, योगेंद्र सिंह यादव, शिव शंकर सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, रामबाबू तिवारी, विजय खान, डॉ मनोज यादव, आनंद मय पात्रो ,अरुण यादव, रमेश राय, देवन प्रसाद, अमरप्रीत सिंह काले, कमलेश्वरी पासवान, हरिबालक राम, विजय ठाकुर, गणेश राय, उमाशंकर राम, देवनाथ शर्मा, महेश प्रसाद, रामजी शर्मा, सैयद नूरजमा, एसएन यादव, मंजू शाह, शारदा देवी, एम चंद्रशेखर राव, देव प्रकाश देवता, वीरेंद्र सिंह यादव, सकला मारडी, कमलेश कुमार यादव, उदित यादव, सिद्धनाथ सिंह यादव, संतोष पोद्दार, मोनू तिवारी, हरेंद्र यादव, विजय यादव, प्रेम यादव, राजकुमार यादव, अधिवक्ता त्रिभुवन यादव, सुधीर कुमार पप्पू विनोद यादव निर्मल यादव दशरथ सिंह अजय सिंह विकेश पांडे सहित बड़ी संख्या में नेता शामिल हुएl

 राधे यादव के योगदान को किया याद

सभी नेताओं ने राधे यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुत्र सुनील कुमार यादव, भाई हीरा प्रसाद यादव और परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त कियाl सभी ने राधे यादव के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके जमशेदपुर कोल्हान के लिए अद्वितीय योगदान का स्मरण कियाlराधे यादव ने अपना पूरा जीवन गरीबों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया थाl

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---