March 19, 2025 6:40 pm

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग, 20-25 टेंट जलकर राख

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी भीषण आग

सोशल संवाद / डेस्क : प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेला क्षेत्र में टेंटों में भीषण आग लग गई. यह  आग  झूंसी क्षेत्र में उदासीन कैंप के पास गीताप्रेस के शिविर में लगी है. आग से एक के बाद एक लगभग 200 से ज्‍यादा टेंट जलकर राख हो गए. टेंट में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया. इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.  आग की सूचना पर फायर‍ बिग्रेड की दर्जनों गाड़‍ियां मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि शिविर में रखे कई सिलेंडर ब्लास्ट कर गए हैं.वही ये भी बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के वजह से आग लगी. मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच गए हैं. फिलहाल किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है.

यह भी पढ़े : सरयू राय ने कुंभनगरी के लिए बस रवाना किया

आपको बता दे आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही CM योगी हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था. आग लगने के बाद मेला अधिकारी विजय किरन भी मौके पर पहुंच गए. साथ ही कई आला अधिकारी भी पहुंच गए. एनडीआरएफ (NDFR) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों ने राहत एवं बचाव अभियान चलाया. 

आग लगने से महाकुंभ में चारों ओर धुएं का गुबार छा गया था. सीएम योगी ने महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ने आग में झुलसे लोगों को समुचित उपचार के निर्देश जारी किए हैं. डीएम ने कहा कि किसी अखाड़े में आग नहीं लगी है. कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने की वजहों पर जांच की जा रही है. 

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने