September 27, 2023 2:01 pm
Advertisement

2000 रूपये के नोटों को लेकर हो रही परेशानी के लिए राष्ट्रीयकृत एवं निजी बैंकरों के साथ चैम्बर भवन में आयोजित होगी बैठक

Advertisement

सोशल संवाद/डेस्क : भारत सरकार के द्वारा देश में प्रचलित 2000 रूपये के करंसी को 30 सितंबर, 2023 के बाद चलन में नहीं रहने की अधिसूचना जारी की गई।  तथा इस दरम्यान 2000 रूपये के नोटों को किसी भी बैंक की शाखा मंे जाकर इसके बदले दूसरे नोटों जो चलन में है या रहेगा से बदलने या अपने खाते में जमा करने की समय सीमा दी गई। लेकिन अभी भी इस प्रक्रिया को लेकर व्यवसायियों एवं आमजनता में असमंजस की स्थिति है। और बैंक जाकर जमा/बदलने में परेशानी हो रही है। यह बातें चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने कही।

अध्यक्ष ने बताया व्यापारियों एवं आम जनता में इसे लेकर हो रही असमंजस की स्थिति और परेशानी को देखते हुये सोमवार को संध्या 5.45 बजे एल.डी.एम. तथा सभी बैंकरों (राष्ट्रीयकृत एवं निजी दोनों) के साथ व्यवसायियों की एक बैठक चैम्बर भवन में आयोजित की गई जिसमें बैंकर्स इसकी प्रक्रिया को साझा करेंगे और व्यवसायी अपनी जिज्ञासाओं को बैंकर्स के समक्ष रखेंगे।

अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, सांवरमल शर्मा, भरत मकानी, पीयूष चौधरी एवं कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि उपरोक्त बैठक में ससमय उपस्थित होकर इसका लाभ उठायें।

Advertisement
Advertisement
Our channels

और पढ़ें