सोशल संवाद/डेस्क : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को सोमवार को हिसार कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने ज्योति को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उधर, ज्योति का नया वीडियो सामने आया है। पाकिस्तान में वह गार्ड्स के साथ बाजार में घूम रही है। इन गार्ड्स के हाथों में AK47 है। ये वीडियो स्कॉटिश यूट्यूबर कैलुम मिल ने बनाया है। वीडियो में ज्योति, कैलुम से पूछती है कि क्या आप पहली बार पाकिस्तान आए हो। इस पर कैलुम कहते हैं कि मैं पांचवीं बार आया हूं।
यह भी पढ़े : BJP इन दिनों अपने ही नेताओं से परेशान, कभी इनके बोल तो कभी इनके हरकत हो जाते हैं बेकाबू
ज्योति कहती है कि पाकिस्तान आपको कैसा लगा? कैलुम पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हैं। इसके बाद ज्योति कहती है कि आप कभी इंडिया आए हो? मैं इंडिया से हूं। कैलुम इस पर हां कहते हैं। फिर कैलुम ज्योति से पूछते हैं कि आपको पाकिस्तान कैसा लगा? इस पर ज्योति कहती है कि बहुत पसंद आया।
इकोनॉमिक सेल ने भी पूछताछ की
इससे पहले, हिसार पुलिस की इकोनॉमिक सेल ने ज्योति से 2 दिन पूछताछ की। हालांकि पुलिस के हाथ ज्यादा कुछ नहीं लगा। पेशी से पहले ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि पुलिस घर आई थी। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने उनसे कहा कि वे ज्योति की पेशी के दौरान कोर्ट में न आएं। उन्होंने अपनी बेटी से मिलने की इच्छा जताई, मगर पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मिलने से मना कर दिया।
ज्योति के खातों से नहीं मिली बड़ी ट्रांजैक्शन
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इकोनॉमिक सेल की पूछताछ में ज्योति ने किसी भी विदेशी फंडिंग से इनकार किया है। ज्योति ने बताया कि उसके विदेश दौरों का खर्च ट्रैवल और होटल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनियां उठाती थीं। ज्योति ने पुलिस को हर दौरे का हिसाब दिया है।
जांच में ज्योति के बैंक खातों में कोई बड़ा लेनदेन भी नहीं मिला है। पुलिस इस एंगल पर भी काम कर रही है कि कहीं हवाला के जरिए तो ज्योति तक पैसा नहीं पहुंचा। इसके अलावा, पुलिस पाकिस्तान में कारोबार करने वाली कुछ संदिग्ध एप्स की भी जांच कर रही है।