[wpdts-date-time]

बारीनगर स्थित फुटबॉल मैदान में बारि स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

सोशल संवाद/जमशेदपुर (रिपोर्ट – मंजीत कुमार ) : बारीनगर स्थित फुटबॉल मैदान में बारि स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधानसभा के माननीय विधायक मंगल कालिंदी जी , उद्घाटनकरता के रूप में जिला पार्षद सदस्य परितोष सिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता ओमप्रकाश उपाध्याय एवं रियाजुद्दीन खान जी शामिल हुए।

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राम जाने फुटबाल क्लब बिरसानगर को 40000 नगद एवं ट्रॉफी और द्वितीय पुरस्कार बेनाम स्पोर्टिंग को 25000 एवं ट्रॉफी के रूप में दिया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बारी स्पोरटिंग क्लब के सदस्य राजू खान ,आमिर सोहैल,मो इरशा, वाजिद,सोनू,सईद मुज़फ्फरुल हक़, असलम,नजर इमाम,साजिद खान,पप्पू मलिक ,मंटू खान एवं अन्य ने मुख्य भूमिका निभाई।

Our channels

और पढ़ें