---Advertisement---

झारखंड विधानसभा के समक्ष 25 अगस्त को RTI कार्यकर्ताओं का शांतिपूर्ण धरना आयोजित होगा

By Muskan Thakur

Published :

Follow

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /जमशेदपुर : आरटीआई कार्यकर्ता संघ केन्द्रीय समिति की एक आवश्यकता बैठक हुई जिसमें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 05अगस्त के जगह आगामी 25 अगस्त 2025 को झारखंड विधानसभा के समक्ष (कुटे मैदान) एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़े : शुक्रवार को जुस्को ने काट दिया था कनेक्शन, कनेक्शन तत्काल बहाल करने की पुरजोर मांग

जिसमें मुख्य मांगे हैं कि आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय महासचिव कृतिवास मंडल एवं मोबाइल फोन पर धमकी देने वालो को अविलंब चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाय एवं आर टी आयकारीकर्ता सुनील मुर्मू को धमकी देने वाले मुखिया पर कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाय।

उन्होंने कहा कि अगर कोई सांसद को धमकी देता है या मंत्री की फोन पर धमकी दिया तो उसको गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई करती है जिसके लिए पुलिस प्रशासन बधाई के पात्र हैं लेकिन दूसरी ओर एक आम नागरिक को यदि फोन से धमकी जाती है तो कोई कार्रवाई नहीं होती है जिससे आम नागरिक आहट है।
अभी तक सिंहभूम जिला प्रशासन द्वारा कीर्ति वास मंडल को धमकी देने वाले पर कार्रवाई नहीं करना जिला प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।

झारखंड राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों मानवधिकार आयोग महिला आयोग लोकपाल जैसे संवैधानिक संस्थाओं अध्यक्ष और सदस्यो की शीघ्र नियुक्ति झारखंड राज्य के 24 जिलो के आरटीआई एक्टिविस्टों की राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं जन सूचना पदाधिकारी और प्रथम अपीलीय अधिकारी द्वारा ससमय पर आम नागरिकों के द्वारा मांगी गई सूचना को उपलब्ध कराना एवं कई मुद्दों पर झारखंड के 24 जिलो के आरटीआई कार्यकर्ता धरना पर बैठेंगे ।

बैठक में धरना को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक पहलुओं पर विचार किया गया एवं सबसे इसे सफल बनाने के लिए अपील की गई।

उक्त बातें संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष दिल बहादुर ने कही उन्होंने ये भी कहा कि आरटीआई एक्टिविस्टों की सुरक्षा एवं लोकतांत्रिक अधिकारों के संरक्षण के लिए किसी भी स्तर तक संघर्ष किया जाएगा अब जिला प्रशासन की लापरवाही किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

बैठक में मुख्य रूप से सदन कुमार ठाकुर उपाध्यक्ष सह मुख्य संयोजक बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान ,दिनेश कुमार कीनू उपाध्यक्ष सह अध्यक्ष झारखंड मानवाधिकार संघ , महासचिव कृतिवास मंडल ,सचिव दिनेश कर्मकार आदि शामिल हुए।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Exit mobile version