सोशल संवाद/डेस्क : छंदमल्या कवि मंडप जमशेदपुर झारखंड द्वारा भाग 3 का आयोजन 5 नवंबर 2023 को बिस्तूपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में छंदमल्या कवि मंडप जमशेदपुर द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर, राजस्थान के छंद आचार्य गोप कुमार मिश्र जी करेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर साधकों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया जाएगा। सूत्रधार एवं संयोजिका प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम ‘ कवि नवीन कुमार अग्रवाल ,शिवम ,दीपक वर्मा आदि आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
