March 16, 2025 2:54 pm

सोनारी साई मंदिर के पास स्कूटी सवार ने हवलदार मोती लाल यादव को मार दी टक्कर

सोनारी साई मंदिर के पास स्कूटी सवार ने हवलदार को मार दी टक्कर

सोशल संवाद / जमशेदपुर : जमशेदपुर के सोनारी स्थित साई मंदिर के पास शुक्रवार को एक घटना घटी, जब पुलिस की वाहन जांच के दौरान स्कूटी सवार ने हवलदार मोती लाल यादव को टक्कर मार दी। घटना में हवलदार सहित स्कूटी सवार तीन युवक घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से टीएमएच पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया।

यह भी पढ़े : पूर्वी सिंहभूम जिले में बैंकों की जिला परामर्शदात्री समिति और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हवलदार मोती लाल यादव साई मंदिर मोड़ के पास वाहन जांच कर रहे थे। इस दौरान मरीन ड्राइव से सीएच एरिया की ओर स्कूटी पर सवार तीन युवक आ रहे थे। जैसे ही उन्होंने वाहन जांच देखी, स्कूटी सवार ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी। हवलदार मोती लाल यादव ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन स्कूटी सवार युवकों ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह घायल हो गए। इस दौरान स्कूटी सवार भी अनियंत्रित होकर गिर पड़े।

घटना के बाद, सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू ने बताया कि फिलहाल इस घटना से संबंधित कोई लिखित शिकायत उनके पास नहीं आई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर शिकायत मिलती है, तो मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Dark Chocolate के फायदे दुनिया के इस देश में 2-2 महीने तक नहीं उगता सूरज किन लोगों को नहीं करना चाहिए सूर्य नमस्कार India ने toss हारने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड इस देश की है 3 राजधानियाँ राज्यपाल को उनके पद से कौन हटा सकता है Paracetamol से होने वाले नुकसान ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने