सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील के बोलानी थाना क्षेत्र के कालेश्वर मंदिर निकट एक पानी टेंकर पलटा।घटना बीते मंगलवार दिन के 4बजे के आसपास की है। और बड़बिल बोलानी मुख्य मार्ग कालेश्वर मंदिर निकट का है। टेंकर (OR14W-8252 )बोलानी की ओर आ रहा था।घटना की सुचना पाकर बोलानी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पलटे टेंकर को उठाने का कार्य आरंभ कर दी।
जाँच के बाद ही टेंकर पलटने के वास्तविक कारणो का पता चल पाऐगा। कालेश्वर मंदिर निकट गाड़ी पलटने की घटना पहली बार की नही है।दो महिने के अंदर ये तिसरी घटना है। सब्जी भेन,लौह अयस्क लोड ट्रक,तथा ये पानी टेंकर। जानकारो की माने तो कालेश्वर मंदिर के पास तीखे मोड़ होने पर बड़बिल की ओर से आते ओवर स्पीड गाड़ियां अनियंत्रित होने के कारण पलट जाती है। दूसरा कारण मोड़ पर पेलेट (गोली) मेटेरियल गिरे रहने के कारण गाड़ी पिसलने के कारण पलट जाती है।