---Advertisement---

बोलानी थाना क्षेत्र के कालेश्वर मंदिर के निकट पानी टेंकर पलटा

By Tamishree Mukherjee

Published :

Follow
बोलानी थाना क्षेत्र के कालेश्वर मंदिर के निकट पानी टेंकर पलटा

Join WhatsApp

Join Now

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बड़बिल तहसील के बोलानी थाना क्षेत्र के कालेश्वर मंदिर निकट एक पानी टेंकर पलटा।घटना बीते मंगलवार दिन के 4बजे के आसपास की है। और बड़बिल बोलानी मुख्य मार्ग कालेश्वर मंदिर निकट का है। टेंकर (OR14W-8252 )बोलानी की ओर आ रहा था।घटना की सुचना पाकर बोलानी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पलटे टेंकर को उठाने का कार्य आरंभ कर दी।

यह भी पढ़े : गाजियाबाद स्टेशन पर ‘खोया-पाया’ केंद्र से 160 से ज़्यादा कीमती सामान लौटाए गए, नमो भारत ट्रेन सेवाओं में नई सुविधा

जाँच के बाद ही टेंकर पलटने के वास्तविक कारणो का पता चल पाऐगा। कालेश्वर मंदिर निकट गाड़ी पलटने की घटना पहली बार की नही है।दो महिने के अंदर ये तिसरी घटना है। सब्जी भेन,लौह अयस्क लोड ट्रक,तथा ये पानी टेंकर। जानकारो की माने तो कालेश्वर मंदिर के पास तीखे मोड़ होने पर बड़बिल की ओर से आते ओवर स्पीड गाड़ियां अनियंत्रित होने के कारण पलट जाती है। दूसरा कारण मोड़ पर पेलेट (गोली) मेटेरियल गिरे रहने के कारण गाड़ी पिसलने के कारण पलट जाती है।

YouTube Join Now
Facebook Join Now
Social Samvad MagazineJoin Now
---Advertisement---

Leave a Comment