November 13, 2024 10:58 am

आरती मुंडा ने नीट परीक्षा में 104 रैक लाकर सफलता प्राप्त कर बोलानी का नाम रौशन किया

आरती मुंडा ने नीट परीक्षा में 104 रैक लाकर सफलता प्राप्त

सोशल संवाद /बड़बिल (रिपोर्ट -संजय सिन्हा) : बोलानी टाउनशिप के यात्री हार्टिग की रहने वाली आरती मुंडा ने 2024मे आयोजित OJEE  नीट परीक्षा मे सफलता प्राप्त कर 104रैंक लाई। आरती मुंडा के पिता स्वः लक्ष्मी धर मुंडा एवं माता का मुनी मुंडा बोलानी निवासी है।आरती ने 10और 12वी बोर्ड डी ए भी पब्लिक स्कूल बोलानी से पास की।

यह भी पढ़े : टाटा स्टील UISL के पहले जैम@स्ट्रीट इवेंट में 20,000 से अधिक लोग शामिल, सामुदायिक भागीदारी और मतदाता जागरूकता को बढ़ावा

आरती मुंडा को 2021मे एन सी सी से छात्रवृत्ति के लिए चयनित भी हुई थी। आरती मुंडा वर्तमान मे जे के एम सी एच जाजपूर ओडिशा मे एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नामांकन की।आरती मुंडा अपने सफलता का श्रेय डी ए भी स्कुल के शिक्षक के साथ साथ अपनै माता एवं भाई को दिया।

आरती मुंडा के नीट परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने पर समाजसेवी केसरी प्रसाद तिवारी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बोलानी के लिए गर्व की बात है।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर क्या है India के rappers का असली नाम छठ मैया कौन है इन लोगों को कभी नहीं खाना चाहिए ड्रैगन फ्रूट Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में कौन कौन शामिल क्या घी खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है ये हैं मलेरिया के लक्षण Ice Bath लेने के फायदे