सोशल संवाद/डेस्क : लाइफ में सक्सेजफुल बनने के लिए केवल पैसा कमाना ही काफी नहीं होता। इंसान को अपने आसपास, रिश्तों, समाज के साथ भी तालमेल बिठाकर चलना पड़ता है। तभी वो कामयाब इंसान माना जाता है। अगर आप हमेशा अपने स्वार्थ के लिए ही काम करते हैं तो इन 7 बातों का सबक जरूर सीख लें। जो आपको लाइफ में बेहतर और अच्छा इंसान बनने में मदद करेगा। साथ ही यहीं इंसानियत फ्यूचर में सक्सेजफुल भी बनाएगी। जानें कौन सी हैं वो 7 बातें।
ना करें रिएक्ट
जरूरी नहीं कि हर छोटी से छोटी बात पर आप अपना मत रखें और रिएक्ट करें। कई बार चीजों को जाने दो के सिद्धांत पर भी छोड़ देना चाहिए। इसी तरह से हर वक्त भावुकता में नहीं आना चाहिए। इमोशनल होकर लिए गए फैसले कई बार गलत होते हैं और आप गलत निर्णय की वजह से नुकसान उठा सकते हैं।
मुसीबत में डालने वाले से दूर रहें
हमेशा गलती से सबक सीखना चाहिए। जिस इंसान की वजह से आप मुसीबत में पड़ें हैं। उसे दोबारा से मिलना और संबंध बनाना समझदारी नही है।
ना करें चीटिंग
लव लाइफ में अगर धोखा खाए हैं या फिर गर्लफ्रेंड छोड़कर चली गई है तो किसी और के साथ केवल इसलिए रिश्ते ना बनाएं कि आप अकेलापन दूर करना चाहते हैं या अपने अतीत को भुलाना चाहते हैं।
ना करें शब्दों पर भरोसा
अगर कोई आपको किसी के बारे में कुछ बता रहा है या आपसे मुंह जबानी वादे कर रहा है तो केवल शब्दों पर भरोसा ना करें। जब तक कि वो लिखित रूप से आपसे उन चीजों को नहीं कह रहा।
ना दें दूसरों को तकलीफ
अपने फायदे के लिए दूसरों को कभी तकलीफ नहीं देनी चाहिए। अगर आप अपने फायदे के लिए दूसरे का नुकसान कर रहे हैं तो फ्यूचर में संभव है कि कोई आपके साथ भी ऐसा ही करे। अच्छा इंसान कभी भी दूसरों के साथ बुरा करने के बारे में नहीं सोचता।