सोशल संवाद/जमशेदपुर: जमशेदपुर बार एसोसिएशन के वरीय सदस्य अधिवक्ता उमेश कुमार साव ने नोटरी पब्लिक का काम शुरू कर दिया। वरीय अधिवक्ता एवं समाजवादी चिंतक सुधीर कुमार पप्पू ने उन्हें माला पहनाकर तथा लड्डू खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वकालत पेशे की सिल्वर जुबली मना चुके अधिवक्ता उमेश कुमार साव भारत सरकार के विधि विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफल हुए और उनको केंद्र सरकार के द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया।
शुरुआत उन्होंने अधिवक्ता सिद्धेश्वर बाबू नंदी के तीन एफिडेविट से किया। इस मौके पर अधिवक्ता गण अनिंदो मिश्रा, संजीव सिंह, राहुल प्रसाद, राहुल राय, श्रीकांत गिरि, निशांत, नन्द कुमार राय, श्रीकांत सिंह, कुलविंदर सिंह, दिनेश साहू आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
