सोशल संवाद/राँची : BJP नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में झारखंड बंद का आयोजन किया गया। इस बंद का राजधानी रांची में व्यापक असर देखने को मिला। बुधवार को कांके में बाइक सवार अपराधियों ने अनिल महतो टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वह BJP के नेता थे। इस घटना के विरोध में BJP और अन्य विपक्षी दलों ने बंद का आह्वान किया, जिससे शहर में सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा।
यह भी पढ़े : जम्मू के कठुआ में सेना-आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी:DSP समेत 4 पुलिसकर्मी घायल, सुरक्षाबलों ने 4-5 आतंकियों को घेरा
आजसू से बीजेपी में आए थे अनिल टाइगर
बुधवार को कांके में दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। अनिल महतो टाइगर, जो BJP के नेता और पूर्व जिला परिषद सदस्य थे, कांके थाना के पास शिव मंदिर परिसर में एक होटल में बैठे हुए थे। तभी बाइक पर सवार दो अपराधी आए और उन्हें गोली मार दी। उस समय टाइगर अकेले बैठे मोबाइल देख रहे थे। बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और ग्रामीण जिला महामंत्री पद पर थे। इसके अलावा, वो कांके महावीर मंडल के अध्यक्ष भी थे। उनका घर कोकर में चड्ढा पेट्रोल पंप के पास है, पहले वे आजसू में भी रह चुके थे।

मर्डर के बाद रांची में बवाल, पुलिस मुस्तैद
घटना के बाद कांके और रांची के कई इलाकों में लोग गुस्से में आ गए। उन्होंने कांके ब्लॉक चौक और बूटी मोड़ चौक को बांस-बल्ली लगाकर जाम कर दिया। सड़क पर टायर जलाकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए गए। सूचना मिलने पर ग्रामीण SP सुमित अग्रवाल और कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर देर शाम जाम हटवाया। पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
अनिल टाइगर के सिर में मारी गई दो गोली
जानकारी के अनुसार, अनिल टाइगर होटल में एक युवक के साथ बातचीत कर रहे थे। वह युवक वहां 20-25 मिनट तक रहा। उसके जाने के बाद टाइगर अपना मोबाइल देखने लगे। तभी बाइक सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और पीछे से टाइगर के सिर में गोली मार दी और भाग गए। गोली लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने अनिल टाइगर को उठाया और तुरंत रिम्स ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।