सोशल संवाद /डेस्क : अजय देवगन की। आज उनका जन्मदिन है और इस खास मौके पर हम आपको बताएंगे उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से। बॉलीवुड में जब 90 के दशक की शुरुआत हुई, तब शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान जैसे हैंडसम हीरोज इंडस्ट्री में छाए हुए थे। लेकिन उसी दौर में एक अभिनेता ऐसा भी आया, जिसने अपनी अलग पहचान बनाई—वो थे अजय देवगन। 1991 में आई उनकी पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।
ये भी पढ़े :ईद के मौके पर सलमान को मिली ईदी आईये जानते है कैसे
इस फिल्म के उनके सिग्नेचर स्टंट—दो चलती हुई बाइक्स पर खड़े होकर एंट्री लेने—ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। अजय देवगन की निजी जिंदगी भी उनकी प्रोफेशनल लाइफ की तरह ही दिलचस्प है।
बॉलीवुड की चुलबुली और एनर्जेटिक अभिनेत्री काजोल और शांत स्वभाव के अजय देवगन की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आती है। दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी। काजोल के मुताबिक, जब वह और अजय ज्यादा समय एक साथ बिताने लगे, तो पहले दोस्ती हुई
जय देवगन सिर्फ सीरियस और एक्शन रोल्स के लिए ही नहीं, बल्कि अपने मजेदार किस्सों के लिए भी जाने जाते हैं। एक बार उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि स्विट्जरलैंड में शूटिंग के दौरान, उन्होंने चेहरे पर शाइन लाने के लिए नारियल का तेल लगा लिया। ठंड इतनी ज्यादा थी कि तेल जम गया और उनके बाल सफेद होकर खड़े हो गए! अजय देवगन को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए कई बड़े पुरस्कार मिल चुके हैं। चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, चार फिल्मफेयर अवॉर्ड, और सबसे बड़ा सम्मान पद्म श्री से नवाजा जा चुका है। अजय देवगन एक ऐसा नाम है जिसने अपनी दमदार एक्टिंग, जबरदस्त एक्शन और शानदार कहानियों से बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है।
अजय देवगन ने एक इंटरव्यू में बताया कि बॉलीवुड में संघर्ष दो तरह का होता है—पहला काम मिलने के लिए, और दूसरा, काम मिलने के बाद खुद को साबित करने के लिए। उनकी गिनती उन सितारों में होती है जिनकी हर साल कम से कम एक फिल्म जरूर हिट होती रही।अपने करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘सिंघम’, ‘गोलमाल’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘दृश्यम’, और ‘तानाजी’ जैसी जबरदस्त फिल्में शामिल हैं। 2020 में रिलीज हुई ‘तानाजी’ उनकी 100वीं फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की