सोशल संवाद /डेस्क : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और परेश रावल कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फैंस इस शानदार जोड़ी को पर्दे पर एक साथ देखना भी काफी पसंद करते हैं। इनकी जोड़ी ‘हेरा फेरी’, ‘भूल भुलैया’, ‘ओएमजी: ओह माय गॉड’ सहित और कई अन्य फिल्मों में नजर आ चुकी है। तीन दशकों से एक-दूसरे का साथ निभाने वाले परेश और अक्षय ने साबित कर दिया कि सच्ची दोस्ती हमेशा ही बनी रहती है। यही नहीं एक बार एक इंटरव्यू में परेश ने अक्षय को ट्रोल किए जाने पर उनका बचाव किया।
ये भी पढ़े :ओटीटी पर उपलब्ध हैं ये बॉलीवुड-हॉलीवुड की धांसू फिल्में
परेश रावल ने कुछ वक्त पहले सिद्धार्थ कन्नन के अपना इंटरव्यू दिया था। इस दौरान परेश ने अक्षय कुमार की लगातार फिल्म रिलीज और फ्लॉप हो रहीं फिल्मों को हो रही उनकी आलोचनाओं के बीच उनका बचाव किया था। जब परेश से अक्षय संग उनके लंबे समय से चले आ रहे दोस्ताना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने, ‘कोई असुरक्षा नहीं है। मुझे पता है कि मैं वो नहीं कर सकता जो वो करते हैं। चाहे वह एक्शन हो या वाकई बहुत अच्छा दिखने वाला लड़का होना।’
परेश रावल ने आगे अक्षय की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह न केवल बेहद मेहनती हैं, बल्कि बहुत ईमानदार भी हैं। जब वह आपसे बात करते हैं, तो कोई छिपा हुआ एजेंडा नहीं होता। उनकी ईमानदारी टॉप की है, और वह एक पारिवारिक व्यक्ति हैं। उनसे बात करना और उनके आस-पास रहना अच्छा लगता है।’
20 से ज्यादा फिल्मों में अक्षय के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके परेश ने माना कि एक करीबी दोस्त के साथ काम करने से अनुभव और भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा, ‘उनके साथ काम करना मजेदार है, पैसा सिर्फ एक अतिरिक्त बोनस है।’ इसके साथ ही परेश ने अक्षय के साल में एक साथ कई फिल्मों में काम करने के फैसले पर सवाल उठाने वाले लोगों पर नाराजगी जताई।
ईमानदारी से अगर वह इतनी सारी फिल्में करते हैं, तो आपको क्या परेशानी है? लोग फिल्में बनाने के लिए उनके पास जाते हैं, है न? एक निर्माता के तौर पर, मैं किसी अभिनेता को तभी साइन करूंगा, जब मैं उसमें लगाए गए पैसे का हिसाब दे सकूं। उन्हें बस काम करना पसंद है। वह तस्करी, शराब की तस्करी, ड्रग्स बेचना या जुआ नहीं खेलते। वह बस जितना संभव हो उतना काम करते हैं। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनकी फिल्में हजारों लोगों के लिए रोजगार का स्रोत भी हैं। समस्या कहां है?’