December 23, 2024 9:39 pm

Alia Bhatt  ने किया खुलासा; Ranbir Kapoor की साइड लेती हैं आलिया भट्ट की बहन

Alia Bhatt  ने किया खुलासा;

सोशल संवाद/डेस्क :  बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट अपनी बहन के बेहद करीब हैं.दोनों बहनों को कई मौके पर एक दूसरे का सपोर्ट करते हुए देखा जा चुका है. वहीं हाल ही में शाहीन ने आलिया और रणबीर कपूर की शादी को लेकर अपनी फीलिंग्स शेयर की है. उन्होंने ये भी बताया कि रणबीर कपूर संग उनकी बॉन्डिंग कैसी है.

यह भी पढ़े : एक WhatsApp ऐप में चला सकते है दो अकाउंट…जाने पूरी डिटेल्स

हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शाहीन ने बताया कि आलिया और रणबीर की शादी में वह अपनी बहन को लेकर काफी ज्यादा इमोशनल हो गई थीं. आलिया को दुल्हन वाले लुक में देखकर शाहीन की आंखों में आंसू आ गए थे. वहीं रणबीर कपूर संग अपने रिश्ते पर शाहीन कहती हैं कि शादी के बाद हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला.हम एक बहुत हद तक एक जैसे ही हैं.रणबीर और मेरे बीच कई सारी सीमीलारिटीज हैं.

शाहीन आगे कहती हैं कि कभी भी ऐसी सिचुएशन नहीं बनी जब मुझे आलिया और रणबीर में से किसी एक की तरफदारी करती पड़ी हो. बता दें कि आलिया और शाहीन हर मौके पर एक-दूसरे की जमकर तारीफ भी करती हुई नजर आती हैं. दोनों एक दूसरे की सपोर्ट पिलर की तरह हैं. बता दें कि दोनों बहनें साथ में मिलकर एक साथ प्रोडक्शन हाउस भी चलाती हैं.वहीं हाल ही में जब आलिया भट्ट को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था, तो शाहीन ने अपनी बहन की इस पर अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी छोटी से क्लीप शेयर करते हुए लिखा था कि वह बेहद गर्व महसूस कर रही हैं.

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर धोनी के 10 सबसे महंगे बाइक कच्चा केला खाने से क्या होता है रोजाना काजू खाने के फायदे ससुराल को स्वर्ग बना देती हैं इन 4 राशि की लड़कियां क्या है दूध पीने का सही तरीका लाल या हरा कौन सा सेब है ज्यादा ताकतवर शारदा सिन्हा को इस फिल्म के लिए मिले थे 76 रुपए इन सब्जियों को फ्रिज में न करे स्टोर