सोशल संवाद / नई दिल्ली : दिल्ली के विकास मंत्री एवं करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कपिल मिश्रा क्षेत्र के कायाकल्प के लिए जान से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में आज कपिल मिश्रा ने सभापुर क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों और गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़े : झारखंड विधानसभा में विपक्ष का प्रदर्शन, सूर्या हांसदा एनकाउंटर और रिम्स-2 पर हंगामा
विकास कार्यों के शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कपिल मिश्रा ने कहा कि करावल नगर का सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। आज सभापुर क्षेत्र में करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों और गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। हमारा लक्ष्य है कि करावल नगर की हर गली और हर मोहल्ला विकास की रफ्तार से जुड़े और करावल नगर के लोगों का जीवन बेहतर और सुविधाजनक बने। उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि अभी सरकार आए महज 6 महीने ही हुए हैं लेकिन करावल नगर की तस्वीर बदलना शुरू हो गयी है। उन्होंने मौजूद जनता से वादा किया कि इस साल के अंत तक करावल नगर क्षेत्र में आने वाले सभी 11 गांवों में से एक भी गाँव ऐसा नहीं बचेगा जहाँ गलियों का पक्कीकरण और नाला निर्माण ना हुआ हो।
करावल नगर क्षेत्र में 100 करोड़ रुपए की राशि का बहुप्रतीक्षित सीवर लाइन प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि आगामी 7 सितम्बर को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा सोनिया विहार A ब्लाक से E ब्लाक तक सीवर लाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। वहीँ 3 महीने में बाकी बचे क्षेत्र में भी सीवर लाइन पड़ना शुरू हो जायेगा जिससे पानी की निकासी के साथ ही स्थानीय जनता की प्रॉपर्टी की कीमत में बढ़ोतरी हो जाएगी। वहीँ पुस्ता के डबल होने की प्रक्रिया में भी दिल्ली सरकार तेज़ी से आगे बढ़ चुकी हैं।
माननीय मंत्री कपिल मिश्रा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न ‘हर भारतीय स्वस्थ रहे, रोग मुक्त रहे’ के तहत विधानसभा क्षेत्र में इस साल के अंत तक 11 आरोग्य मंदिर खुलने जा रहे हैं। वहीँ क्षेत्र में कैमरा और लाइट लगने के प्रोजेक्ट पर भी तेज़ी से काम चल रहा है। वहीँ जल्द ही भारत सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट जिसमें यमुना नदी में क्रूज चलाये जाने की योजना है, वो भी जल्द धरातल पर उतरने जा रहा है।
विकास मंत्री कपिल मिश्रा का ये भी कहना है कि सिर्फ 6 महीने में शुरू हुए इन विकास कार्यों से साफ़ है कि करावल नगर तेजी से “विकसित करावल नगर” की ओर अग्रसर है। क्षेत्र में हाईवे से लेकर मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य भी तेज़ी से चल रहा है। आने वाले दिनों में सड़कों, सीवर, स्वास्थ्य और जनसुविधाओं में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा जिससे हर नागरिक को प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में ‘विकसित दिल्ली संकल्प’ में करावल नगर विकास के नए पथ पर अग्रसर है।वहीँ ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ के ईमानदार प्रयासों से दिल्ली और करावल नगर का चहुंमुखी विकास हो रहा है।
आज सभापुर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मंत्री कपिल मिश्रा के अलावा उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी जी की पत्नी सुरभि तिवारी, निगम पार्षद बृजेश सिंह और क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इन विकास कार्यों का स्वागत किया और करावल नगर के सुनहरे भविष्य पर विश्वास जताया।








