January 15, 2025 3:27 pm

16 दिनों तक रहेगा सारा बैंक बंद ; जाने किस-किस दिन है बैंक बंद…पूरी लिस्ट

सोशल संवाद/डेस्क : अगले महीने यानी अक्टूबर में बैंकों में 16 दिन कामकाज नहीं होगा। 5 रविवार और 2 शनिवार यानी 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कारणों से 9 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। ऐसे में यहां हम अक्टूबर में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे उसकी लिस्ट बता रहे हैं.

Read more : ये है दुनिया का सबसे छोटा कैमरा, साइज़ है नमक के दाने जितना

अगरतला, गुवाहाटी और कोलकाता में 21 से 24 अक्टूबर तक लगातार 4 दिन बैंक बंद – अगरतला, गुवाहाटी और कोलकाता में 21 से 24 अक्टूबर तक लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे। 21 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (सप्तमी), 22 अक्टूबर को रविवार और 23 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (नवमी) पर यहां बैंक बंद रहेंगे। वहीं 24 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (दशमी) पर बैंकों मेूं कामकाज नहीं होगा।
30 सितंबर तक निपटाने हैं 4 जरूरी काम  – इस महीने की आखिरी तारीख यानी 30 सितंबर कई जरूरी काम निपटाने की आखिरी तारीख है। अगर आपका पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) या सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट है तो 30 सितंबर तक आधार नंबर पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपडेट कराना होगा। इसके अलावा इस महीने डीमैट अकाउंट में नॉमिनी जोड़ने का भी आखिरी मौका है।     

अक्टूबर, 2023 में इन 16 दिन बंद रहेंगे बैंक –

तारीख/दिन/त्योहार कहां-कहां छुट्टी
1 अक्टूबर – रविवार सभी जगह
2 अक्टूबर – सोमवार, गांधी जयंती सभी जगह
8 अक्टूबर – रविवार सभी जगह
14 अक्टूबर – शनिवार (महालय) कोलकाता
15 अक्टूबर – रविवार सभी जगह
18 अक्टूबर – बुधवार, कटि बिहू गुवाहाटी
21 अक्टूबर – शनिवार, दुर्गा पूजा अगरतला, गुवाहटी, इंफाल, कोलकाता
22 अक्टूबर – रविवार सभी जगह
23 अक्टूबर – सोमवार, दुर्गा पूजा (नवमी), आयुध पूजा बैंगलोर, भुवनेश्वर, अगरतला, चेन्नई, गुवाहटी, हैदराबाद, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरूवनंतपुरम
24 अक्टूबर – मंगलवार, दशहरा/ विजयादशमी/दुर्गा पूजा हैदराबाद, इम्फाल को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद रहेंगे
25 अक्टूबर – बुधवार, दुर्गा पूजा (दसईं) गंगटोक
26 अक्टूबर – गुरुवार, दुर्गा पूजा (दसईं) गंगटोक, जम्मू, श्रीनगर
27 अक्टूबर – शुक्रवार, दुर्गा पूजा (दसईं) गंगटोक, जम्मू, श्रीनगर
28 अक्टूबर – शनिवार, लक्ष्मी पूजा कोलकाता
29 अक्टूबर – रविवार, लक्ष्मी पूजा सभी जगह
31 अक्टूबर – मंगलवार, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती अहमदाबाद

छुट्टियों में भी चालू रहेंगी ऑनलाइन सर्विसेस – अक्टूबर, 2023 में बैंक भले ही 16 दिन बंद रहेंगे, लेकिन ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग 24 घंटे चालू रहेंगी। कस्टमर्स ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए किसी भी खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके अलावा बैंकों की ATM सर्विस भी 24 घंटे काम करेगी, ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

Print
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
ठंडे पानी से मुंह धोने के फायदे किन राज्यों में लागू है पेसा कानून 2024 के सबसे ज्यादा सुने गए गाने जाने कितनी बार कर सकते हैं आधार अपडेट हमेशा नीली पगड़ी क्यों पहनते थे मनमोहन सिंह Black Forest Cake का नाम Black Forest कैसे पड़ा ? क्या है Tesla car की खासियत sugar बढ़ने के लक्षण Keyboards पर QWERTY क्रम में क्यों रहते हैं अक्षर इस देश में नहीं है एक भी मच्छर